उत्तर प्रदेशप्रशासनिकललितपुर

*विश्व जल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन*

ललितपुर। जनपद में जल शपथ का आयोजन व जनजागरुकता रथ रवाना विश्व जल दिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में भूगर्भ जल विभाग द्वारा जल शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को जल के समुचित उपयोग हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त स्व रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक भूभौतिकविद् सह नोडल अधिकारी, अटल भूजल योजना/भूगर्भ जल विभाग, खण्ड विकास अधिकारी, तालबेहट के साथ अटल भूजल योजना के आई0ई0सी0 व कृषि विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जनपद में भूगर्भ जल अधिनियम-2019 अंतर्गत कूप/बोरिंग का पंजीकरण अथवा अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने व जल के संबंध में जनजागरुकता हेतु जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त, श्रमरोजगार व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ रवाना किया गया। रथ के माध्यम से जनपद के विभिन्न चौराहों, रेलवे स्टेशन, चौक, औद्योगिक क्षेत्रों में जल संरक्षण एवं संवर्धन तथा भूजल दोहन करने वालों को भूगर्भ जल अधिनियम-2019 के अंतर्गत कूपों का पंजीकरण व अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु जागरुक किया गया।
ग्राम पंचायत में जागरुकता रैली का आयोजन
विश्व जल दिवस के इस अवसर पर अटल भूजल योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत जमालपुर में प्रीती महिला बाल विकास सेवा संस्थान व कड़ेसराकला में नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेण्ट एण्ड कामन वेल्थ संस्थान द्वारा जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्र छात्राओं के साथ अटल भूजल योजना के श्री नीरज, प्रीती महिला बाल विकास सेवा संस्थान की दीप्ती राजा व नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेण्ट एण्ड कामन वेल्थ के अविजित परमार के साथ स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com

Share this post to -

Related Articles

Back to top button