विश्व जल दिवस पर सुम्मेरा तालाब पर चला घाट सफाई अभियान

ललितपुर : जिला गंगा समिति के तत्वाधान में नगर पालिका परिषद ने विश्व जल दिवस के अवसर पर सुम्मेरा तालाब पर घाट सफाई अभियान चलाया l अभियान की शुरुआत करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश विश्वकर्मा ने कहा की दुनिया जहाँ 70 फीसदी जल से घिरी है वहीँ पीने योग्य ताजा पानी महज 3 फीसदी ही है l हमारे लिए जल एक अमूल्य संसाधन है और हमें इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए हर प्रयास करना होगा l इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी, गंगा समिति केतन दुबे ने कहा कि विश्व जल दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य पानी के महत्त्व को समझाना और इसके संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है l भविष्य में जल संकट एक विकराल समस्या के रूप में हमारे सामने होगा, जिसका मुख्य कारण भूजल का अत्यधिक दोहन, अनियमित मानसून, पानी का दुरूपयोग और अपर्याप्त जल प्रबंधन है l समय रहते हमें पानी को सहेजना सीखना पढ़ेगा तथा लोगो को जागरूक करना पढ़ेगा l जन जागरूकता से ही जल संरक्षण संभव है l
इस अवसर पर डीपीएम दीपक कुमार, सुधीर रावत, राजेश जैन, अमित करोसिया, मंजीत करोसिया, रनजीत, राहुल, संगीता, बबीता, राखी, वंदना, रानी आदि उपस्थित रहे l
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com