“हर हाथ बांसुरी हर सांस बांसुरी” मुहिम की जिम्मेदारी अब संतोष चतुर्वेदी जी को

वाराणसी,उत्तर प्रदेश
श्री हरि नारायण सेवा संस्थान, पालघर (मुंबई, महाराष्ट्र) द्वारा संचालित “हर हाथ बांसुरी हर सांस बांसुरी” मुहिम देशभर के स्कूलों व कॉलेजों में निरंतर चल रही है। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को भारतीय संस्कृति, संगीत और योग की साधना से जोड़कर उनके जीवन को सकारात्मक दिशा प्रदान करना है।
पूर्वांचल प्रवास पर आए ब्रह्मर्षि योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु जी महाराज ने वाराणसी स्थित सेंटर फॉर सनातन रिसर्च में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान बिहार में इस मुहिम के संचालन की जिम्मेदारी श्री संतोष चतुर्वेदी को सौंपी। इस अवसर पर महाराज श्री ने अपने कर-कमलों से श्री चतुर्वेदी को बांसुरी भेंट कर उन्हें बिहार में इस अभियान को आगे बढ़ाने का दायित्व प्रदान किया।
इस सम्मान को स्वीकार करते हुए श्री संतोष चतुर्वेदी ने गहरी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा:
“यह मेरे लिए गौरव और सौभाग्य का क्षण है कि मुझे ब्रह्मर्षि योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु जी महाराज के पावन मुहिम से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अभियान के माध्यम से हमें बिहार के छात्र-छात्राओं के जीवन को संगीत और संस्कारों की मधुर ध्वनि से संवारने का अवसर मिलेगा। हम संकल्प लेते हैं कि इस पवित्र मुहिम को बिहार के कोने-कोने तक पहुंचाएंगे।”
गौरतलब है कि “हर हाथ बांसुरी हर सांस बांसुरी” मुहिम के अंतर्गत देशभर के हजारों बच्चों को बांसुरी प्रदान की जा चुकी है और उन्हें भारतीय शास्त्रीय संगीत व योग की शिक्षा से जोड़ा जा रहा है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690