उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डसामाजिक संगठन
*वरिष्ठ पत्रकार डा कैलाश सिंह विकास इण्टर नेशनल रियल मीडिया फाउंडेशन ने इण्टर नेशनल गौरव सम्मान हेतु किया नामित*

वाराणसी। इण्टर नेशनल रियल मीडिया फाउंडेशन एवं आरएमएफ ओपन यूनिवर्सिटी इण्डिया ने वरिष्ठ पत्रकार/समाजसेवी, इण्डियन एसोसिएशन ऑफ जनर्लिस्ट (आईएजे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नज़र न्यूज नेटवर्क के महाप्रबंधक डा कैलाश सिंह विकास को *वेस्ट सोशल वर्कर, इण्टर नेशनल गौरव सम्मान* हेतु नामित किया है।
वेस्ट सोशल वर्कर चयन पर डा कैलाश सिंह विकास ने इण्टर नेशनल रियल मीडिया फाउंडेशन व आरएमएफ ओपन यूनिवर्सिटी इण्डिया का आभार व्यक्त किया है।
इण्डियन एसोसिएशन ऑफ जनर्लिस्ट (आईएजे), नज़र न्यूज नेटवर्क, तथा शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690