*विशेष सचिव रेशम विकास/नोडल अधिकारी ने जनपद भ्रमण के दौरान परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर देखे विकास कार्य* *पेयजल परियोजनाओं को त्वरित गति से पूर्ण कर जनता को समर्पित करने के लिए निर्देश*

*स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु राजकीय मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण*
*कल्याणपुरा गौशाला में गोबर गैस संयंत्र को जल्द पूर्ण कराने के दिए निर्देश*
—————————————————–
ललितपुर। श्री सुनील कुमार वर्मा (आई0ए0एस0), विशेष सचिव, रेशम विकास एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद नोडल अधिकारी के रूप में जनपद में विभिन्न योजनाओं का आज शनिवार को निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम नगर में अमृत 2.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया गया। इलाइट चौराहा के पास निर्माणाधीन 2700 KL/27 M स्टेजिंग की क्षमता के OHT का निरीक्षण किया गया, OHT की प्रगति लगभग 60 प्रतिशत पायी गयी। सहायक अभियन्ता, उ०प्र० जल निगम (नगरीय) द्वारा अवगत कराया गया कि प्रोजेक्ट को पूर्ण होने का निर्धारित समय जुलाई 2025 है, परन्तु उक्त कार्यों को पूर्ण होने में लगभग 6 माह अतिरिक्त समय लगेगा। योजना अन्तर्गत बिछाई गई पाइपलाइन का निरीक्षण कई जगह गड्ढे खुदवाकर किया गया।
इसके बाद मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया। जिसमें वर्तमान में केवल अकेडमिक कार्य ही किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज में अभी विद्युत उपलब्धता भी नहीं पायी गयी। सहायक अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग को शीघ्र विद्युत सम्बन्धी कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया।*निरीक्षण के दौरान 300 बेड के नए चिकित्सालय में बालिका हॉस्टल की दोनों लिफ्ट एवं लेक्चर थिएटर की तीन में से दो लिफ्ट खराब मिली, जिस पर विशेष सफेद महोदय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल लिफ्ट को सुधरवाने के निर्देश दिए गए।*
इसके बाद जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कचनौंदाकलां ग्राम समूह पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। ग्राम कचनौंदाकलां में स्थित 26 MLD क्षमता के डब्ल्यू०टी०पी एवं कचनौंदा बांध में निर्मित इण्टेक वेल का निरीक्षण किया गया। WTP एवं इण्टेक वेल दोनों संचालित पाये गये। योजना के संचालन में उपयोग किये जा रहे स्काडा ऑटोमेशन एवं जल परीक्षण हेतु अधिष्ठापित लैब का निरीक्षण किया गया। योजना अन्तर्गत 17 OHT एवं 8 नग सीडब्ल्यूआर निर्मित किये गये। जिसके माध्यम से 60 नग ग्रामों में पेयजल आपूर्ति की जा रही है। तत्पश्चात ग्राम कचनौंदाकलां, जाकर पेयजल आपूर्ति का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि सभी घरों में गृह पेयजल संयोजन करा दिये गये हैं एवं प्रतिदिन सुबह व शाम पेयजल आपूर्ति की जा रही है। ग्राम में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था पर ग्रामीणों द्वारा सरकार का आभार भी व्यक्त किया गया।
इसके पश्चात ग्राम कल्यानपुरा स्थित गौशाला का निरीक्षण किया गया। यहां पर बताया गया कि गौशाला में कुल 1476 गौवंश संरक्षित हैं, जिनके लिए 6300 कुंतल भूसा, 30 कुंतल चूनी व 41 कुंतल साइलेज उपलब्ध है, गौशाला में 23 शेड, 5 गोदाम, 3 पानी की हौज, 17 चरही एवं बर्मी कंपोस्ड हेतु कुल 12 बेड बने हैं जिनसे 6 कुंतल उत्पादन हुआ है। गौशाला में सुरक्षा की दृष्टि से कल 25 कर्मचारी एवं गार्ड तैनात है जो दिन-रात शिफ्ट में कार्यरत रहते हैं। गौशाला में चार पशु बीमा पाए गए जिन्हें अन्य पशुओं से अलग रखकर उपचार देने के निर्देश दिए गए, इसके अलावा गौशाला में बायोगैस संयंत्र निर्माणाधीन अवस्था में पाया गया, जिस पर निर्देश दिए गए कि इस संयंत्र का काम जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए और गोबर से पेंट बनाकर गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाया जाए।
निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी के0के0पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति राजेश कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता, उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) ललितपुर अवनीश सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश सिंह, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग झांसी, सहायक अभियन्ता उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) अखिलेश बाबू आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand