*मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन की सलाहकारी समिति ने बल्क ड्रग पार्क का किया तूफानी दौरा* *फार्मा पार्क की प्रगति देख सीएम की सलाहकार समिति ने जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन को सराहा*

ऽ *मा0 मुख्यमंत्री जी के विजन को जल्द धरातल पर उतारना हमारी जिम्मेदारी: अवनीश कुमार अवस्थी*
ऽ *अगले वर्ष तक यूनिट प्रारंभ होने की जगी आस, स्थानीय आबादी को मिलेगा रोजगार*
ऽ *प्रथम चरण में भूमि आवंटन को देंगे गति, 9 माह में आवंटन पूर्ण कर स्थापित करायेंगे औद्योगिक इकाईयां*
ऽ *सड़क, बिजली और रोजगार के साथ-साथ विकास के नये-नये आयाम स्थापित करेगा ललितपुर*
ऽ *त्वरित गति से प्रस्तावित कार्य पूर्ण कराने हेतु विभागीय अधिकारियों को दिये गए निर्देश*
—————————————————–
ललितपुर। मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 शासन की सलाहकार समिति के आर्थिक सलाहकार डॉ0 के0वी0 राजू, खाद्य सुरक्षा सलाहकार डॉ जी0एन सिंह एवं सलाहकार श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने जनपद के ग्राम सैदपुर में बन रहे बल्क ड्रग फार्मा पार्क का आज शनिवार को निरीक्षण किया। इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ0प्र0 श्री मनोहर लाल पंथ ने समिति के सदस्यों का माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। वहीं जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक ने बुके भेंट कर समिति का स्वागत किया।
इस दौरान सलाहकार समिति ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले मौके पर चल रहे निर्माण कार्यों को देखा, इसके उपरान्त आउटर साईनेज/साइट मैप का अवलोकन किया और फार्मा पार्क के टेविल थ्रीडी मॉडल को देखा। कार्यक्रम के दौरान एलईडी स्क्रीन के माध्यम से फार्मा पार्क के सम्पूर्ण प्रोजेक्ट की डॉक्यूमेंट्री वद शॉर्ट पीपीटी दिखाई गई, जिसमें फार्मा पार्क के बारे में छोटी से छोटी जानकारी के बारे में बताया गया, जिस पर समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के कार्यों की प्रसंशा की और त्वरित गति से मुख्यमंत्री जी के विजन को धरातल पर उतारने के निर्देश दिये।
*कार्यक्रम के दौरान मा0 सलाहकार मुख्यमंत्री श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि हमें प्रसन्नता हो रही है कि यहां काफी तेजी से प्रगति हुई है, यहां जमीन का आवंटन शुरु हो गया है, हमारा लक्ष्य होगा कि अगले 9 महीने में जमीनों का आवंटन पूर्ण करा दें, जिससे यहां नई औद्योगिक इकाईयां लगना शुरु हो जाएं और रोजगार के साधन सृजित हों। उन्होंने कहा कि जनपदवासियों के विकास के लिए यहां के जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन पूरा सहयोग कर रहे हैं। यहां के स्थानीय नागरिक भी इस कार्य में पूरा सहयोग प्रदान करें। जनपद में इन्डस्ट्रीज आने से यहां सड़कें, बिजली एवं रोजगार के अवसर सृजित होंगे और ललितपुर में विकास के नये नये आयाम स्थापित होंगे। मा0 मुख्यमंत्री जी के विजन के अनुसार इसी साल इसका कार्य पूर्ण कर अगले साल तक यूनिट स्टार्ट करने की कोशिश की जा रही है, ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिलने के साथ-साथ इस क्षेत्र का विकास हो सके।*
कार्यक्रम में पीजीएम यूपीसीडा राजीव त्यागी ने प्रजेन्टेशन के दौरान बताया गया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की संकल्पना है कि ललितपुर में बल्क ड्रग फार्मा पार्क की स्थापना हो, जिससे यहां का चौमुखी विकास हो सके। इसके लिए भारत सरकार के बल्क ड्रग पार्क नीति के अन्तर्गत निर्धारित पैरामीटर्स के आधार पर ललितपुर में फार्मा पार्क की स्थापना की जा रही है। बल्क ड्रग फार्मा पार्क में प्रथम चरण का कार्य प्रारंभ हो गया है, बल्क ड्रग पार्क के लिए राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र सैदपुर-ललितपुर पर पशुपालन विभाग के स्वामित्व वाली भूमि रकबा-2000 एकड़ में से 1472.33 एकड़ भूमि यूपीसीडा को नोडल एजेन्सी नामित करते हुए पूर्व में ही हस्तानान्तरित की जा चुकी है, इस 1472 एकड़ भूमि में से 350 एकड़ भूमि पर प्रथम चरण में विकास कार्य किया जा रहा है। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार हो गया है, जिसके क्रियान्वयन हेतु शासन ने 450 करोड़ रुपये की धनराशि निर्गत कर दी है, जिसमें सड़क के चौड़ीकरण हेतु बिजली के खंभों को शिफ्टिंग, विद्युत उपकेन्द्र व अलग से विद्युत लाइन डाले जाने तथा वन विभाग द्वारा पेड़ कटान का कार्य कराया जा रहा है। साथ ही यहां औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए प्लॉट काटे जा रहे हैं। इससे मेडिकल सेक्टर में रिसर्च को बढ़ावा मिल सकेगा। नए उपकरण भी तैयार किए जा सकेंगे, जिससे गंभीर बीमारियों को जल्द चिह्नित किया जा सके। यहां आधुनिक तकनीक से मेडिकल डिवाइस बनाने के लिए कुछ कंपनी के एमओयू भी साइन हुए हैं। जल्द ही जिले की पहचान फार्मा क्षेत्र में होगी।
विद्युत विभाग द्वारा फार्मा पार्क के लिए 33/11 केवी उपकेन्द्र की स्थापना का कार्य चल रहा है, जिसमें कण्ट्रोल रुम भवन बन गया है और फाउण्डेशन बाउंड्रीवाल निर्माण एवं सड़क चौड़ीकरण हेतु खम्भों की शिफ्टिंग का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा अलग से 33 केवी की लाइन जो 15 किमी में डाली जानी थी, 10 किमी डाली जा चुकी है। लोक निर्माण विभाग द्वारा फोरलेन सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, जिस हेतु मिट्टी डाली जा रही है और वन विभाग द्वारा पेड़ों के कटान का कार्य भी प्रगति पर है। यूपीसीडा द्वारा फार्मा पार्क की बाउंड्रीवाल एवं कैम्पस में सड़कें डाले जाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 2 एण्ट्रीगेट एवं 1.97 किमी लम्बाई में बनायी जाने वाली बाउण्ड्रीवाल का कार्य शुरु हो गया है, सड़क की फर्स्ट लेयर लगभग 1.5 किमी तक डाली जा चुकी है, पैनलवाल हेतु फाउण्डेशन व कॉलम बन चुके हैं, फायर फाइटिंग बिल्डिंग का कार्य आज से शुरु हो गया है, बाहरी साइनेज बोर्ड का कार्य भी लगभग हो चुका है। इसके अलावा आगामी कार्यों के लेआउट बनाये जा रहे हैं। बताया गया कि बल्क ड्रक पार्क के लिये यहां समस्त प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसमें नेशनल हाईवे, पार्क के लिये पानी की व्यवस्था, आवागमन की व्यवस्था हेतु दिल्ली-मुम्बई मुख्य रेलवे लाईन जैसी महत्वपूर्ण सुविधाऐं उपलब्ध हैं। इस पार्क के निर्माण से जनपद की एक बड़ी आबादी को रोजगार मिलेगा और जनपद का चौमुखी विकास होगा।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, उप जिलाधिकारी मड़ावरा रोशनी यादव, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा संदीप कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक यूपीसीडा सत्यपाल, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग विजय चन्द्र, अधीक्षण अभयंता विद्युत राजीव कालरा, अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्यखण्ड झांसी राकेश सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत राहुल सिंह, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग रोहित त्रिपाठी, प्रबंधक, यूपीसीडा जॉनी बिल्टोरिया सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand