खाद विक्रेता पर उपजिलाधिकारी की सख्ती, अनियमितता पर की दुकान सील, किसानों को लौटाए गए रुपए,

महरौनी,ललितपुर-
प्राप्त शिकायत के आधार पर उपजिलाधिकारी रजनीश बाजपेई ने महरौनी क्षेत्र की एक खाद विक्रय दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानदार द्वारा शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद बेचे जाने की शिकायत सही पाई गई, उपजिलाधिकारी ने मौके पर ही किसानों को अतिरिक्त वसूली गई राशि वापस कराई और दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि खाद की बिक्री केवल शासन द्वारा निर्धारित दरों पर ही की जाए, अन्यथा संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम बाजपेई ने कहा कि किसानों के हितों की सुरक्षा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690