उपजिलाधिकारी ने सहकारी समिति का किया औचक निरीक्षण, साफ-सफाई में लापरवाही पर जताई नाराज़गी,

महरौनी,ललितपुर-
उपजिलाधिकारी महरौनी रजनीश कुमार ने मंगलवार को सहकारी समिति महरौनी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उर्वरक खाद की बोरियों एवं अभिलेख रजिस्टरों का गहन परीक्षण किया। इस दौरान समिति परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक न मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की।
उपजिलाधिकारी ने समिति सचिव को निर्देशित किया कि कृषकों को खाद का वितरण पूर्ण पारदर्शिता और नियमानुसार किया जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अवैध वसूली या अनियमितता पाई जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को सचेत करते हुए कहा कि शासन की मंशा किसानों के हित में कार्य करने की है, अतः प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी का दायित्व है कि वह अपने कार्य में पूर्ण निष्ठा और पारदर्शिता बनाए रखे। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690