सीएचसी महरौनी में गंदगी देख भड़के एसडीएम, दी कड़ी चेतावनी

महरौनी,ललितपुर-
उप जिलाधिकारी महरौनी रजनीश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी पटलों का गहनता से अवलोकन किया। निरीक्षण के समय अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था लचर पाई गई और जगह-जगह गंदगी दिखाई दी। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि मरीजों एवं आमजन को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो सके।
एसडीएम ने स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि इस प्रकार की लापरवाही दोबारा पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690