उत्तर प्रदेशप्रशासनिक

बैंक सखियों एव विद्युत सखियों ने किया राज्य स्तरीय कार्यशाला में प्रतिभाग

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत मिशन निदेशक, उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, लखनऊ के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी महोदय ललितपुर के मार्गदर्शन में जनपद में कार्यरत 10 बैंक सखियों एवं 10 विद्युत सखियों को आयुक्त महोदय ग्राम्य विकास विभाग, उ०प्र० की अध्यक्षता में राज्य स्तर पर आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग करने हेतु उपायुक्त (स्वतः रोजगार) के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर रवि दुबे, निधि शुक्ला, अभिनव शर्मा, जिला मिशन प्रबंधक के साथ-साथ महेश रिछारिया, रोहित बेंजामिन, मृदुल श्रीवास्तव, ब्लाक मिशन प्रबंधक उपस्थित रहें।

कार्यशाला में आयुक्त महोदय एवं मिशन निदेशक महोदया के द्वारा उपस्थित बैंक सखियो एवं विद्युत सखियों के उनके कार्य के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा किया गया एवं कार्य को और बेहतर अंजाम देने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। बैंक सखी एवं विद्युत सखी के कार्य में निरंतर प्रगति हेतु मिशन मुख्यालय द्वारा प्रशिक्षण / कार्यशाला के आयोजन से उनके कार्य में निरंतर सुधार होगा। अवगत कराना है कि जनपद में वर्तमान में 62 बैंक सखी एवं 78 विद्युत सखी कार्यरत है। बैंक सखियों की जनपद के विभिन्न बैंकों में स्वयं सहायता समूहों के बचत खाता, बैंक क्रेडिट लिंकेज कराने में अहम भूमिका होती है। उक्त कार्यशाला में मिली जानकारी से बैंक सखियों एवं विद्युत सखियों को कार्य में सहायता मिलेगी। उक्त कार्यशाला में बैंक सखियों एवं विद्युत सखियों को सुदामा पटेल, ब्लाक मिशन प्रबंधक तालबेहट एवं अशोक पाण्डेय, ब्लाक मिशन प्रबंधक, बिरधा द्वारा प्रतिभाग कराया गया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button