अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/विक्रय पर अंकुश लगाने की दिशा मे कार्य करते हुये इटावा पुलिस द्वारा 01

अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
कब्जे से 34.500 किग्रा गांजा (अनुमानित कीमत 5,00,000/- रु0) तथा 01 मोटरसाइकिल की गयी बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस टीम एवं थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही।
घटना /गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः-
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 08.07.2025 को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी। इसी दौरान पुलिस टीम जैसे ही रेलवे कॉलोनी ट्यूबवैल के पास पहुंची तो 02 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में अपने साथ बोरा में कुछ लिए खड़े हैं और पास में एक मोटरसाइकिल खडी हैं। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये 01 व्यक्ति को रेलवे कॉलोनी ट्यूबवैल के पास से 01 मोटरसाइकिल सहित समय करीब 06.15 बजे पकड़ लिया गया।
पुलिस पूछताछः-
पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुये उनकी तलाशी ली गयी तो अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र स्व० रूस्तम सिंह के कब्जे से 34.500 किग्रा गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजे के संबंध मे प्रपत्र मांगे जाने पर दिखाने मे असमर्थ रहा। पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि यह गांजा हम दोनों मिलकर आने जाने वाले राहगीरों को बेचकर धन लाभ अर्जित करते है।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध मे थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर मु0अ0सं0 176/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
बरामद 01 मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवीएक्ट के तहत सीज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र स्व0 रूस्तम सिंह निवासी कथगवां थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र करीब 38 वर्ष
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 176/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फ्रेंड्स कॉलोनी प्रदेश।
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जीतू
1. मु0अ0स0 144/2018 धारा 60 उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क / अबकारी अधिनियम थाना इकदिल जनपद इटावा।
2. मु0अ0स0 274/2016 धारा 60 उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क / अबकारी अधिनियम थाना इकदिल जनपद इटावा।
3. मु0अ0स0 338/2018 धारा 60 उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क / अबकारी अधिनियम थाना इकदिल जनपद इटावा।
4. मु0अ0स0 668/2014 धारा 60,60 एक्साइज एक्ट, एस.वी.टी. 1958 थाना इकदिल जनपद इटावा।
5. मु0अ0स0 176/2025 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना 6फ्रैण्ड्स कांलोनी जनपद इटावा।
6.
बरामदगीः-
1. 34.500 किग्रा अवैध गांजा ।
2. 01 मोटरसाइकिल बजाज सीटी 110 नं0 RJ 14 KX8789 (एमवीएक्ट मे सीज)
3. 01 मोबाइल रियलमी कम्पनी
पुलिस टीम-
प्रथम टीमः- उ0नि0 श्री बेचन सिंह प्रभारी एसओजी मय टीम व उ0नि0 श्री नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलांस मय टीम ।
द्वितीय टीम-थानाध्यक्ष फ्रेंड्स कॉलोनी श्री अमित कुमार मिश्रा, उ0नि0 सन्त कुमार, उ0नि0 नितिन चौधरी, उ0नि0 अरविन्द यादव, का0 मनोज कुमार, का0 मनोज, का0 सुमित कुमार, का0 गौरव उपाध्याय, का0 नितिन कुमार।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690