अपराधउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश पुलिस

मेरठ के बाद औरैया में भी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की कराई हत्या।

दिनांकः-24.03.2025
थाना सहार व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 ह्त्याभियुक्तगण को गिरफ्तार कर, कब्जे से 2 अदद तमंचा व चार अदद जिन्दा कारतूस तथा एक अदद मो0सा0 स्प्लेण्डर बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया -*
*कार्यवाही-* अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर श्रीमान आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्रीमान जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्रीमान भरत पासवान के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सहार पुलिस द्वारा दिनांक 24/03/25 को थाना सहार पर पंजीकृत मु0अ0स0 44/25 धारा 103(1) BNS बनाम अज्ञात से संबंधित अभियुक्तगण 01. राम जी नागर 02. अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव 03. प्रगति को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से 2 अदद तमंचा 315 बोर व चार अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज व एक अदद मो0सा0 स्प्लेण्डर बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 19.03.2025 को वादी संदीप पुत्र सुमेर सिंह निवासी नगला दीपा थाना भोगांव जनपद मैनपुरी द्वारा थाना सहार पर तहरीर दी गयी कि मेरा भाई दिलीप जो कि हाइड्रा चलाने का काम करता है उसे कुछ अज्ञात व्यक्ति ग्राम पलिया में गेंहू के खेत में ले जाकर उसके साथ मारपीट कर मरणासन्न कर दिया गया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सहार पर अभियोग मु0अ0सं0 044/25 धारा 109 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित थी दौराने उपचार दिलीप की मृत्यु हो जाने के कारण अभियोग में धारा 109 को 103(1) में तरमीम कर दिया गया था । जिसके क्रम में थाना सहार व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आज दिनांक 24.03.2025 को समय करीब 12.40 बजे हरपुरा मोड़ से 02 अभियुक्तगण 01. राम जी नागर 02. अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 2 अदद तमंचा 315 बोर व चार अदद कारतूस 315 बोर नाजायज व एक अदद मो0सा0 स्प्लेण्डर बरामद की गयी जिसके सम्बन्ध में थाना सहार पर मु0अ0सं0 45/2025 व 46/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्ता 03. प्रगति को उसकी ससुराल (घर) नगला दीपा थाना भोगांव जनपद मैनपुरी से गिरफ्तार कर थाना सहार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है । प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।
पूछताछ विवरण- पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव और प्रगति यादव जो उसके गाँव की रहने वाली है उन दोनो में अवैध सम्बन्ध थे। प्रगति की शादी मृतक दिलीप हाल पता सेहुद थाना दिबियापुर से बिना उसकी मर्जी से 5 मार्च 2025 को करा दी गयी थी। प्रगति शादी से खुश नहीं थी। उन दोनों को मिलने में परेशानी होने लगी थी। प्रगति नें अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव को फोन पर कहा कि तुम दिलीप को रास्ते से हटा दो। फिर अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव और प्रगति नें योजना बनाई कि दिलीप को किसी से मरवा दिया जाये। इस पर अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव ने रामजी नागर से बात की जिसका सौदा 02 लाख रुपये में हुआ था जिसमे प्रगति ने एक लाख रुपये दिया था। बाकि के पैसे का हिसाब करने हम यहां आये कि आप लोगों ने पकड़ लिया।

मृतक-दिलीप पुत्र सुमेर सिंह नि0 ग्राम नगला दीपा PS भोगाँव जिला मैनपुरी हाल पता सेहुद PS दिबियापुर जन0 औरैया

गिरफ्तार अभियुक्त विवरण-
01. राम जी नागर उर्फ चौधरी पुत्र महेश चन्द्र निवासी ग्राम प्रेम नगर थाना अछल्दा जनपद औरैया 25 वर्ष
02. अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव पुत्र राम मनोहर निवासी हजियापुर थाना फफूँद जिला औरैया
03. प्रगति पत्नी स्व दिलीप निवासिनी नगला दीपा थाना भोगांव जनपद मैनपुरी
अनावरित अभियोग-
01. मु0अ0सं0 044/25 धारा 103(1) थाना सहार जनपद औरैया ।
विवरण पंजीकृत अभियोग-
01. 45/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सहार जनपद औरैया ।
02. 46/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सहार जनपद औरैया ।
आपराधिक इतिहास- राम जी नागर उपरोक्त-
01. 1.मु0अ0सं0 11/2024 धारा 3(1) यू0पी गैगस्टर एक्ट थाना अछल्दा औरैया
2.मु0अ0सं0 110/2023 धारा 392/411 भादवि थाना अछल्दा जिला औऱैया
3.मु0अ0सं0 112/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अछल्दा जिला औरैया
4.मु0अ0सं0 391/19 धारा 411/413 भादवि थाना दिबियापुर जिला औरैया
5.मु0अ0सं0 159/2017 धारा 379/411/419/420/467/468 भादवि थाना फफूद जिला औरैया
6.मु0अ0सं0 70/17 धारा 392 भादवि थाना बिधूना जिला औरैया
7.मु0अ0सं0 138/17 धारा 392/411/420/467/468 भादवि थाना बिधूना जिला औरैया
8.मु0अ0सं0 221/17 धारा 3(1) यू0पी गैगस्टर एक्ट थाना बिधूना जिला औरैया
9.मु0अ0सं0 44/2025 धारा 61(2)/103(1) बीएनएस थाना सहार जिला औरैया
10.मु0अ0सं0 45/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सहार जिला औरैया
बरामदगी-
01. 2 अदद तमंचा 315 बोर
02. चार अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज
03. एक अदद मो0सा0 स्प्लेण्डर रंग काला
04. दो अदद मोवाइल
04. एक अदद पर्स
05. एक आधार कार्ड
06. 3000/ रुपये नगद
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
01. निरी0 श्री राजीव कुमार प्रभारी स्वाट टीम व उ0नि0 प्रशान्त सिंह मय टीम ।
02. श्री पंकज मिश्रा प्रभारी थाना सहार मय हमराह ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com

Share this post to -

Related Articles

Back to top button