उत्तर प्रदेशप्रशासनिक

*ड्यूटी छोड़ नींद लेते चार दरोगा, छः सिपाही निलंबित*

मेरठ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा के निर्देशन में जनपद के विभिन्न स्थानों, चेक पोस्टों पर चलायें गये अभियान में ड्यूटी छोड़कर नींद लेते पकड़े गए कई पुलिसकर्मी। इसमें सख्त कार्रवाई करते हुए एस एस पी ने 4 दरोगा और 6 सिपाही निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा कि निरीक्षण के दौरान पीआरपी छोड़कर सेफ स्थान पर सोते मिले पुलिसवाले साथ ही निर्धारित स्थानों से लापता मिली पीआरपी की गाड़ियां। एसएसपी के आकस्मिक चेकिंग अभियान से पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है।

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button