उत्तर प्रदेशसामाजिक संगठन

*आरोह फाउंडेशन, नोएडा द्वारा आयोजित ‘उत्थान प्रोजेक्ट मेला कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

*आरोह फाउंडेशन, नोएडा द्वारा आयोजित ‘उत्थान प्रोजेक्ट मेला कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

बुलन्दशहर की ग्राम पंचायत खुर्जा के मदनपुर खेल मैदान में आरोह फाउंडेशन और मोट मैकडोनल्ड प्राइवेट लिमिटेड (MMPL) द्वारा आयोजित ‘उत्थान-प्रोजेक्ट मेला’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांवों में समग्र विकास को बढ़ावा देना है, जिसमें खेल गतिविधियाँ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और पुरस्कार वितरण किए गए।
आरोह फाउंडेशन एवं मॉट मैकडोनाल्ड प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से प्रायोजित ‘उत्थान -होलिस्टिक विलेज डेवलपमेंट प्रोग्राम’ (एचवीडीपी) के समापन / हैण्ड ओवर समारोह का आयोजन मदनपुर, खुर्जा में किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन आरोह फाउंडेशन, नोएडा द्वारा किया गया, जिसमें स्थानीय प्रशासन, गणमान्य अतिथि, समुदाय के सदस्य और मॉट मैकडोनाल्ड के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्लेग्राउंड बोर्ड के अनावरण और दीप प्रज्वलन से हुई, जिसका उद्घाटन डी.पी.आर.ओ. प्रीतम सिंह , उप जिलाधिकारी राकेश, खण्ड विकास अधिकारी विवेक कुमार और मॉट मैकडोनाल्ड साउथ एशिया के यूनिट जनरल मैनेजर (UGM), रितुराज गोविलकर एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, आरोह फाउंडेशन, डॉ. नीलम गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। साथ हीं कार्यक्रम को औपचारिक रूप से आरंभ किया गया।
रितुराज गोविलकर ने अपने संबोधन में कहा, “उत्थान परियोजना ने ग्रामीण समुदायों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में बदलाव लाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जहाँ मॉट मैकडोनाल्ड ने आरोह की मदद से इस तरह की पहल को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया है और आगे भी ग्रामीण विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
डॉ. नीलम गुप्ता(अध्यक्ष)आरोह फाउंडेशन ने अपने संबोधन में कहा, “उत्थान परियोजना ने ग्रामीण समुदायों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और स्वच्छता के क्षेत्रों में बहुआयामी प्रयास किए हैं, जिससे स्थानीय समुदाय को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिली है। इस पहल के जरिए हमने ग्रामीण विकास को सतत और समावेशी बनाने की दिशा में एक मजबूत नींव रखी है।”
साथ हीं उन्होंने बताया कि हमने उत्थान परियोजना के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के विभिन्न पहलुओं पर कार्य किया है। इस पहल ने गांवों में टिकाऊ विकास को बढ़ावा दिया और स्थानीय समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता की है।”
मॉट मैकडोनाल्ड इंडिया द्वारा ‘उत्थान एक सीएसआर पहल पर एक वीडियो प्रस्तुत की गयी, जिसमें परियोजना के तहत की गई गतिविधियों और उनकी सफलता की झलक प्रस्तुत की गई।
ग्राम प्रधान अनिल कुमार उर्फ बब्बन चौधरी ने उत्थान परियोजना से गांव में आए कई सकारात्मक बदलाव को सभी को साझा किया। महिलाओं के स्वावलंबन, बच्चों की शिक्षा और आजीविका के अवसरों में आई वृद्धि और इस पहल ने समुदाय को आत्मनिर्भर बनने को भी प्रेरित किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और वृक्षारोपण
समारोह के दौरान स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा जल संरक्षण पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने सराहा। इसके बाद परियोजना स्थल पर वृक्षारोपण किया गया, वृक्षारोपण अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और ग्रामीणों को हरित वातावरण के प्रति जागरूक करना है।
कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मॉट मैकडोनाल्ड के कर्मचारियों और समुदाय के सदस्यों के बीच खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिससे समारोह में उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम को समापन की ओर बढ़ाते हुए आरोह फाउंडेशन की मुख्य परिचालन पदाधिकारी,शिल्पा जैन ने धन्यवाद दिया।

उत्थान परियोजना के तहत गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। यह पहल न केवल समुदाय को सशक्त बनाने में सफल रही है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में समावेशी विकास और सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुए है। कार्यक्रम के दौरान रितुराज गोविलकर (यूनिट जनरल मैनेजर) साउथ एशिया, डॉ.नीलम गुप्ता(अध्यक्ष)आरोह फाउंडेशन,निखिल काबरा,त्रिशा आचार्या, रैना ग्रोवर, अरिजीत चौधरी,शिल्पा जैन,श्याम शंकर राम,दीपक सक्सेना,विवेक सिंह,ग्राम प्रधान,अधिकारी गण व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी (मड़ावरा)
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button