उत्तर प्रदेशझांसी

*चरित्र प्रविष्टियो को लेकर दिया ज्ञापन*

*(उ.प्र.) ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ शाखा ब्लाक बबीना के ब्लाक अध्यक्ष कमर्चारियों के सच्चे हितैषी माननीय अजय कुमार बग्गन जी कुशलनीतिकार ब्लाक महामंत्री बलवीर सिंह जी सँयुक्त नेतृत्व में एवं कोषाध्यक्ष रामलाल जी के समर्थन व जिला प्रभारी माननीय बिहारीलाल बरल जी, मण्डल अध्यक्ष माननीय सोनू पारोचे जी, प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय संजय चौहान जी, के सँयुक्त मार्गदर्शन में आज दिनांक 23/1/2025 को विकास खण्ड ब्लॉक बबीना जनपद झांसी, में श्रीमान सहायक विकास खण्ड अधिकारी (पं), ब्लाक बबीना महोदय जी, को दो सूत्रीय मांग पत्र सौपा जिस पर शालीनता की प्रतिमूर्ति श्रीमान ADO पंचायत साहब जी, ने दोनों मांगों को लेकर जल्द से जल्द पूर्ण कराने का अस्वासन दिया।*

*इसी मौके पर श्रीमान A.D.O. साहब जी, का फूलमाला पहनाकर पुष्पगुच्छ भेंट करते हुये नूतन बर्ष 2025 की हार्दिक बधाई सहित शुभकामनाएं दी।*
*इस मौके पर सर्वश्री नरेश कुमार,संतोष रिछारिया,संजीव वर्मा,सचिन धनराज,संतोष रायकवार, मोनू वर्मा श्रीमती बबली,ज्ञानेश मालती सरिता इत्यादि उपस्थित रही।*

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button