टीकमगढ़मध्यप्रदेश
*जैन संस्कार शिविर का आयोजन* *बचपन के संस्कार जीवन का श्रृंगार*

टीकमगढ़ शहर में छोटी देवी के पास श्री सीमंधर जिनालय( ज्ञान मंदिर) टीकमगढ़ में विगत 22 वर्षों से लगते आ रहे बाल एवं युवा संस्कार शिविरों कि श्रृंखला में इस वर्ष 23वां बाल एवं युवा शिक्षण शिविर सोमवार दिनांक 12 मई से रविवार दिनांक 18 मई तक आयोजित किया जा रहा है धर्म प्रभावना
समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया की इस संस्कार शिविर में *अंतरराष्ट्रीय युवा विद्वान मंगलार्थी अनुभव जी शास्त्री करेली एव पंडित शिखर शास्त्री पिडावा* का मंगल सानिध्य प्राप्त होगा, साथ ही समस्त स्थानीय विद्वान एवं विदुषी बहिनों की भी सहभागिता रहेगी।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand