टीकमगढ़धर्ममध्यप्रदेश
जैन नया मंदिर में चल रहा सिद्ध चक्र महामंडल विधान ,हो रही सिद्धों की आराधना l आचार्य श्री विद्यासागर जी के चरण आदिनाथ दिगंबर जैन नया मंदिर में होंगे स्थापित

टीकमगढ़ शहर में आदिनाथ दिगंबर जैन नया मंदिर में सिद्ध चक्र महामंडल विधान के चौथे दिन बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ सिद्धों की आराधना हो रही है धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया की प्रातः 7:00 बजे से ही श्री जी का अभिषेक, शांति धारा, होकर पूजन , विधान प्रारंभ हुआ जिसमें 32 अर्ग चढ़ाए गए यह कार्यक्रम भक्ति गीतों के साथ हुआ जिसमें श्रोता भगवान की आराधना में नित्य करते हुए झूम उठे
नरेंद्र जनता जी ने बताया कि आचार्य श्री के चरण कमल टीकमगढ़ शहर में पहली बार नया जैन मंदिर में स्थापित होंगे जिसकी घोषणा विधान मैं की गई
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand