सिद्धचक महामंडल विधान का हुआ शुभारंभ बड़े ही धूमधाम से निकली गई घट यात्रा

टीकमगढ़ शहर में 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन नया मंदिर में सिद्ध चक्र महामंडल विधान का शुभारंभ हो गया है जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाओं द्वारा घट यात्रा दिन बुधवार को प्रातः 8:00 बजे से निकाली गई है
धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया कि यह घट यात्रा नया जैन मंदिर से नगर भवन चौराहा, कटरा बाजार, सिंधी धर्मशाला ,स्टेट बैंक चौराहा, पपौरा चौराहा, से नगर भवन चौराहा पर स्थित नया जैन मंदिर वापस आई
जनता जी ने कहा कि इस घट यात्रा में सभी महिलाएं सिर पर कलश लेकर भगवान के गीत गाते हुये चल रही थी सबसे आगे डीजे चल रहा था उसके बाद बगगिया चल रही थी एवं बैंड बाजा थे महिला एवं पुरुष नित्य करते हुए भगवान का जय कारा लगा रहे थे जगह-जगह जलपान कराया गया और यह पुण्य कार्य की सारे शहर वासियों ने अनुमोदना की इसके बाद मंदिर जी में श्री जी को विराजमान कराया गया एवं बेदी शुद्धि की गई
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand