धर्ममध्यप्रदेश

जन-जन के संत आचार्य विद्यासागर जी महामुनि राज का प्रथम समाधि दिवस 6 फरवरी को होगा

टीकमगढ़ जगतगुरु समाधि सम्राट शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनि राज समाधि के एक वर्ष पूर्ण होने पर 6 फरवरी दिन गुरुवार को सभी जैन मंदिर में पूजन विधान एवं धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न होंगे
धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया की टीकमगढ़ शहर में 1008 दिगंबर जैन अतिशयकारी पारस धाम पंचायती जैन मंदिर एवं समस्त दिगंबर जैन समाज के सानिध्य में गांधी चौराहे पर रात्रि 7:00 बजे से णमोकार महामंत्र की जाप होगी । एवं 7:30 से संगीत मय भजन 8:00 बजे से दीपउत्सव आरती, 8:30 से आचार्य श्री की कृतियों का चित्रांकन किया जाएगा
जनता जी ने बताया की आचार्य श्री की समाधि 18 फरवरी को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 2:30 पर हुई थी ।तिथि के हिसाब से समाधि दिवस 6 फरवरी को पड़ता है
यह कार्यक्रम पूरे देश में मनाया जा रहा है
और आचार्य श्री की समाधि स्थल श्री चंद्र गिरी महातीर्थ डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ में है जहां गुरु की समाधि हुई थी वहां पर भी भारत सरकार के गृहमंत्री माननीय अमित शाह की मुख्य सानिध्य में यह कार्यक्रम संपन्न होगा जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के अनेक मंत्रियों के कार्यक्रम में शामिल होने की स्वीकृति अथवा दिशा निर्देश मिल चुके हैं इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश मैं आचार्य श्री की तपस्या और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचना है आचार्य श्री ने तप और साधना से पूरे देश को आध्यात्मिक मार्गदर्शन दिया है

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button