*मानस मंच राजेंद्र पार्क पर श्री राम कथा का विशाल आयोजन कथा वाचक 108 सोम्य सागर महाराज द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन चरित्र पर विशेष प्रकाश डाला गया*

, टीकमगढ़ शहर के मानस मंच पर श्री राम कथा का दूसरे दिवस पर दोपहर 2:30 पर श्री राम कथा का आयोजन किया गया
धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे राम कथा के वाचक 108 श्री सोम्य सागर महाराज द्वारा बताया गया कि जब श्री राम वनवास गए तभी मर्यादा पुरुषोत्तम राम बन गए यदि राम जी वन नहीं गए होते माता सीता का हरण नहीं होता तो समो शरण में उनका नाम कैसे आता
इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारता मंत्री डॉ वीरेंद्र जी उनके कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से विवेक चतुर्वेदी ,प्रजातंत्र गंगले सहित गुरु चरणों में पहुंचकर नमस्तू निवेदन करते हुए राम कथा सुनी एवं सम्मान समारोह होने के बाद मंत्री डॉ वीरेंद्र जी ने कहा कि महाराज जी तप और त्याग की महिमा हम शब्दों में नहीं कह सकते उन्होंने कहा कि सोम्य सागर महाराज तो तप- त्याग के साथ-साथ हस्तरेखा विशेषज्ञ, प्रतिष्ठाचार्य, ज्योतिषचार्य है ऐसे गुरुओं से सभी समाज को लाभ लेना चाहिए
एवं भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष सरोज जी राजपूत अपने अनेक कार्यकर्ताओं के साथ महाराज श्री को श्री फल भैटकर नमस्तू निवेदित किया इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सभी समाज के लोग हमारे राम कथा का धर्म लाभ लेने पहुंचे ऐसा लग रहा था कि गुरुओं के आने से टीकमगढ़ समाज नहीं एक परिवार के रूप में लोग रहने लगे हो भाईचारे के अनूठे संदेश की गुरुओं के मुखारविंद से वाणी निकल रही हो इस मौके पर 108 जयंत सागर जी महाराज जी मंच पर विराजमान थे
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690




