*जैन संस्कार शिविर का हुआ भव्य आयोजन*

टीकमगढ़ शहर में छोटी देवी के पास श्री सीमंधर जिनालय( ज्ञान मंदिर) टीकमगढ़ में बाल एवं युवा संस्कार शिक्षण शिविर का भव्य आयोजन किया गया है धर्म प्रभावना
समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया की इस संस्कार शिविर मैं जैन ध्वज फहराकर भव्य उद्घाटन किया गया एवं छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने भगवान के मंगल गीतों पर नित्य करते हुए अनेक प्रकार की प्रस्तुति दी
, जनता जी ने बताया कि जबलपुर से पधारे विराग शास्त्री की उपस्थिति में यह मंगल कार्यक्रम हुआ और उनके मंगल उद्बोधन का लाभ मिला उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ नगरी धर्मात्माओं की नगरी है यहां के प्रत्येक माता-पिता अपने-अपने बच्चों को धर्म से जोड़ते हैं टीकमगढ़ समाज बधाई का पात्र है यहां प्रत्येक जीव को एक दूसरे के प्रति मैत्री ,प्रेम और वत्सल का भाव है इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में पुरुष एवं माताएं बहने शामिल हुए
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand