पत्रकार विष्णु श्रीवास्तव के निधन पर धर्म प्रभावना समिति ने जताया शोक
टीकमगढ़ जिले के वरिष्ठ पत्रकार विष्णु श्रीवास्तव नागपुर इलाज कराने गए थे वही उनका निधन हो गया धर्म प्रभावना समिति के सभी सदस्यों ने शोक जताते हुए कहा की विष्णु श्रीवास्तव
हिंदी भाषा में पत्रकारिता का अच्छा लिखने वाले व्यक्तित्व का निधन होना बहुत बड़ी छती है भगवान उनके परिवार पर कृपा बनाए रखें शोक जताने वालों में प्रमुख रूप से नरेंद्र जनता ,अनिल जैन एडवोकेट टैक्स, प्रदीप कारी, टिल्लू चौधरी, संजय बंदईया, ब्रह्मचारी संजय सुखदा, अलली जैन, राजेश भट्टों ,सुधीर बजाज, ज्ञान पठा,, सुनील होंडा, सुनील मेंनबार, पंडित वरधमान सोरिया, सार्थक जनता सम कित जैन, दीपू जैन, मयंक शास्त्री, बलली बुखारिया, संतोष अहिंसा, डॉक्टर विकास सकेरा, मनोज जैन, खनने जैन, लालू कारी, महेंद्र पोद्दार ,निवेश जैन, प्रशांत जैन, राजा जैन, रत्नेश अनुज वैशाखिया, रूपचंद जैन, राजेंद्र मस्तापुर सचिन जैन संतोष चौधरी विकास सकेरा आदि
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand