*आचार्य 108 विशुद्ध सागर जी महामुनि राज का अवतरण दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया*
* टीकमगढ़ शहर के बाजार जैन मंदिर में आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य श्रमण रत्न मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज एवं श्रमण रत्न मुनि श्री प्रणत सागर जी महामुनि राज जैन कॉलोनी से प्रातः 8.30 बजे भव्य मंगल अगवानी हुई धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया जैन कॉलोनी से बाजार जैन मंदिर जी आने पर जगह-जगह रंगोलिया बनाई गई पैर धुलाई गए और आरती उतारी गई स्टेट बैंक चौराहे पर 105 पशममति माताजी 105 उपशममती माताजी ने गुरु ससंग को नमस्तु निवेदन करते हुए मिलन व दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया जनता जी ने बताया कि
अगवानी के पश्चात महाराज श्री के सानिध्य में आचार्य श्री का अवतरण दिवस बाजार जैन मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाया सबसे पहले पूजन हुई पूजन के बाद आचार्य श्री के जीवन पर प्रकाश डाला गया और फिर प्रवचन हुए प्रवचन में महाराज जी ने कहा की टीकमगढ़ नगरी धर्मात्माओं की नगरी है लेकिन महाराज जी जब जाते हैं तो हजारों की संख्या में लोग छोड़ने जाते हैं और जब आते हैं तो मात्र सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हो पाते हैं एवं गुरु के नारे लगाते हैं इससे यह लगता है कि यहां के लोगों का गुरु के बिहार करने पर जायदा खुशी होती होगी क्या और इन्हीं शब्दों के साथ बिहार कराने वाली धर्म प्रभावना समिति को एवं अगवानी कराने वालों को आशीर्वाद और साधुवाद दिया
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand