टीकमगढ़धर्ममध्यप्रदेश
*महा मुनिराज ससंग की भव्य अगवानी आज*
जैन कॉलोनी से बाजार जैन मंदिर के लिए ,
*आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य श्रमण रत्न मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज एवं श्रमण रत्न मुनि श्री प्रणत सागर जी महामुनि राज ग्राम मवई से बिहार करके जैन कॉलोनी में विराजमान हो गए हैं 18,12,24 को प्रातः 7:00 बजे भव्य मंगल अगवानी जैन कॉलोनी से बाजार जैन मंदिर जी के लिए होगी..*
धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया कि
अगवानी के पश्चात महाराज श्री के सानिध्य में आचार्य श्री का अवतरण दिवस बाजार जैन मंदिर में बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया जाएगा सुबह से ही शांति धारा अभिषेक के बाद पूजन प्रारंभ होगी एवं अवतरन दिवस मनाया जाएगा
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand