आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे से साहू जी मार्केट, हेड पोस्ट ऑफिस के सामने, सुभाष पुरा ललितपुर में स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में एक कवि सम्मेलन/मुशायरे का आयोजन किया गया.
उ.प्र साहित्य सभा शाखा ललितपुर, व गुलिस्तान-ए-अदब के मिले जुले कार्यक्रम के उक्त आयोजन में तशरीफ लाकर श्रोताओं ने कविताओं व गजलों का आनन्द उठाया. प्रोग्राम के आयोजक डाॅ. रोहित साहू व मोहित साहू, संरक्षक श्री प्रकाश साहू व जनाब असर ललितपुरी ने उपस्थित साहित्य प्रेमियों व अदब नवाज़ नागरिकों का सम्मान किया व आभार व्यक्त किया. वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन एवं सिद्धांतों पर प्रकाश डाला.
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता भा.ज.पा. नेता अशोक साहू ने की. संचालन ज़हीर ललितपुरी व महेश नामदेव ने किया. मुख्य अतिथि रमेश साहू राष्ट्रीय अध्यक्ष, अ.भा. साहू वैश्य सभा, दिल्ली, विशिष्ट अतिथि श्री बृजमोहन संज्ञा प्रांतीयसाहित्य कला प्रमुख संस्कार भारती, भगत सिंह राठौर नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ललितपुर रहे. उक्त अवसर पर असर ललितपुरी, जहीर ललितपुरी,अख्तर जलील, एम.आर. सोज,
अखिलेश शांडिल्य, शील चन्द शास्त्री, वीरेन्द्र विद्रोही, मंजु कटारे, पुरुषोत्तम नारायण पस्तोर , रमेश पाठक रवींद्र, के.के. पाठक, महेश नामदेव, चाहत ललितपुरी, विक्की रत्नाकर साहिल, अनिल रावत, नीरज द्विवेदी, प्रकाश राहुल, अभिषेक यादव, रामस्वरूप अनुरागी, अब्दुल सत्तार नज़्मी आदि ने कविता पाठ किया. केप्टेन ए.के. श्रीवास्तव, अशोक साहू, भगत सिंह राठौर, बृजमोहन संज्ञा, टीटू कपूर, नैंसी साहू, पूजा झा, डॉक्टर सौरभ देवलिया, डॉक्टर दीपक चौबे, डा.रोहित साहू, मोहित साहू, हरी शंकर, पं मनमोहन संज्ञा आदि अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand