उत्तर प्रदेशजयंतीललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

● सुभाषचंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लें बच्चे- शैलजा व्यास ● आजादी के सच्चे वीर सिपाही थे नेता जी सुभाषचंद्र बोस- ● पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जन्म दिवस-

(ललितपुर) संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन में नेता जी सुभाष चंद्र बोस का जन्म दिवस पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया।इस दौरान बीईओ बार शैलजा व्यास एवं एआरपी जयकुमार तिवारी ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया।तत्पश्चात बच्चों को संबोधित करते हुए बीईओ शैलजा व्यास ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में ऐसे अनेक महापुरुषों का अविस्मरणीय योगदान रहा है जिन्होंने मातृभूमि को स्वतंत्र कराने हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। ऐसे ही एक विलक्षण महान पुरुष सुभाषचंद्र बोस थे जो भारत की स्वतंत्रता के लिए जन्में,जीवित रहे और अंतिम सांस तक संघर्षरत रहे।उन्होंने बच्चों से कहा कि
सुभाषचंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलें। एआरपी जयकुमार तिवारी ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी सन् 1897 ईस्वी में उड़ीसा के कटक में हुआ था।नेताजी सुभाष चंद्र बोस लेखक,सैनिक,
दार्शनिक,कुशल प्रशासक,सेनानायक, वक्ता व भविष्य दृष्टा के रूप में बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे।वह स्वभाव से आध्यात्मिक संत भी थे।

देश की आजादी के लिए उन्होंने संघर्ष का रास्ता चुना परंतु उनकी वृत्ति अंततः आध्यात्मिक ही थी।भारत माता के वीर सपूत अपने अटूट मातृभूमि प्रेम के कारण इतिहास में अपना नाम सदा के लिए अमर कर गये।उन्होंने “तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हें आजादी दूंगा”का नारा देकर देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधकर देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।ऐसे महापुरुष के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलें तभी उनके प्रति सच्ची विनयांजलि होगी।इस दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक वीर सिंह,सहायक अध्यापक देवीशंकर कुशवाहा,पुष्पेंद्र जैन,अल्पेश समाधिया,संतोष नरवरिया,प्रमोद तिवारी,राजेश पटैरिया,अंजूलता,नीतू शर्मा मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र जैन ने किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button