बप्पा की विदाई पर गूंजा “गणपति बप्पा मोरया”, सैकड़ों भक्त हुए शामिल,

महरौनी,ललितपर-
दस दिवसीय गणेशोत्सव का समापन शनिवार को भक्तिभाव और धूमधाम के साथ हुआ। नगर में गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें ढोल-नगाड़ों की थाप और भक्ति गीतों के बीच “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयघोष गूंजते रहे।
सुबह से ही श्रद्धालु मंडपों में अंतिम दर्शन और आरती के लिए पहुंचे। आकर्षक सजावट वाले रथों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों एवम वाहनों पर बप्पा को विराजमान कर विसर्जन यात्रा निकली, जगह-जगह फूल बरसाकर विषर्जन यात्राओं का स्वागत किया गया।
पुलिस प्रसाशन द्वारा निर्धारित पाली बांध विषर्जन स्थल के तट पर विधि-विधान से प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इससे पूर्व सामूहिक आरती और शांति पाठ हुआ। विदाई के क्षणों में कई श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं। गणेशोत्सव का समापन महाप्रसाद वितरण के साथ किया गया।
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह के नेतृत्व में चाक-चौबंद रही।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690