
ललितपुर। श्री सिद्धपीठ चंडी मंदिर धाम पर सोमवार को एक बैठक का आयोजन महामण्डलेश्वर चण्डीपीठाधीश्वराचार्य स्वामी चन्द्रेश्वरगिरी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुई। जिसमे पवित्र श्रावण मास में सवां 5 करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण, कथा, प्रवचन व श्री रूद्रमहायज्ञ की रूप रेखा तय की गयी। यह कार्यक्रम 11 जुलाई से प्रारंभ होकर सम्पूर्ण सावन मास तक चलेंगे। इस दौरान चण्डीपीठाधीवश्राचार्य ने कहा कि धाम पर 100 करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विगत एक दशक में 30 करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण हो चुका है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान प्राभात फेरी सम्मेलन कराने की रूप रेखा भी तैयार की गयी। बैठक में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690