श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को महरौनी से कुंडेश्वरधाम के लिए प्रस्थान करेगी विशाल कांवड़ यात्रा,

महरौनी,ललितपुर–
सावन के पावन माह में भगवान भोलेनाथ के भक्तों द्वारा निकाली जाने वाली श्रावण कांवड़ यात्रा की भव्य तैयारी की जा रही है। यह यात्रा महरौनी के मड़ावरा रोड स्थित भगवान शिव मंदिर से कुंडेश्वरधाम तक निकाली जाएगी।
यात्रा दिनांक 21 जुलाई 2025, सोमवार को प्रातः 9 बजे महरौनी से प्रस्थान करेगी। इस धार्मिक यात्रा में बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल रहेंगे। कांवड़ यात्रा के संयोजक पियूष शुक्ला (गोलू) एवं दीपक तिवारी (मोना) ने समस्त शिव भक्तों से कांवड़ यात्रा में शामिल होने की अपील की हैं। यात्रा के सफल आयोजन हेतु समस्त नगर एवं क्षेत्रवासी महरौनी द्वारा संयुक्त रूप से यह भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
श्रद्धालु शिवभक्तों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनकर भगवान शिव की कृपा प्राप्त करें और सावन माह के पुण्य लाभ को अर्जित करें।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690