प्रथम सावन सोमवार को श्रद्धालुओं ने बनाये 15 लाख पार्थिव शिवलिंग सवा पांच करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण आयोजन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ललितपुर। श्री सिद्धपीठ चंडी मंदिर धाम पर सवा पांच करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण व श्रीरूद्रमहायज्ञ आयोजन में प्रथम सावन सोमवार को श्रद्धालुओं ने 15 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया। वहीं प्रातःकालीन बेला में श्रीरूद्रमहायज्ञ में पीठ पूजन व पंचांग पूजन किया गया। पूजन प्रधान यजमान हरिशंकर साहू, सह यजमान गिरीश शर्मा, अश्वनी पुरोहित ने किया।
अपराह्न में पार्थिव शिवलिंग का पूजन व महारूद्राभिषेक यज्ञाचार्य सहित अन्य वैदिक ब्राह्मणों द्वारा कराया गया। तत्पश्चात श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराते हुए अन्नत विभूषित चंडीपीठाधीश्वराचार्य महामण्डेलश्वर स्वामी चंद्रेश्वरगिरी महाराज ने कहाकि मानवमात्र का कल्याण का एक निमित्त साधन भगवान के नाम का जप करना हैं। क्योंकि भगवान के नाम के स्मरण से मनुष्य का जीवन संभल सकता हैं। उन्होंने कहाकि जप में दो अक्षर हैं। ज और प। उन्होने कहा कि जन्म जन्मांतरों में किये गये पापों को नष्ट कर मानव जीवन में सुख व समृद्धि लाने के लिए भगवान के नाम का जप ही एक मात्र मुख्य आधार हैं। उन्होंने कहाकि जब मनुष्य महारूद्राभिषेक सहित भगवान की पूजा करता हैं। तो वह ऐश्वर्यवान और पूज्य बनता हैं। कथा श्रवण से पाप का शमन होता हैं और पूजन करने से मनुष्य पूज्य बनता हैं। भगवान ने श्रीमद्भागवत में कहा है-मैं वहाँ रहता हूँ जहाँ मेरे भक्त मेरी चर्चा करते हैं। भक्ति साधना में सबसे सुलभ मार्ग है-भगवान के लीला-प्रसंगों का चिंतन कर-गुणगान कर उनमें मन को लगा देना। पुराणों के कथा-प्रसंगों ने, जिनमें या तो भक्त की कथा है या भगवान की। इस प्रकार भगवान के जप मनुष्य का कल्याण संभव हैं। महारूद्राभिषेक व कथा के पश्चात महाआरती व प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले, विजय जैन, अनूप मोदी, राहुल शुक्ला, लखन यादव, शत्रुधन यादव, शंतानु पुरोहित, लक्ष्मीनारायण साहू, संतोष साहू, बाबा हीरानंद गिरी आदि उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690