उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डधर्मपर्वमडावराललितपुर

धूमधाम से मनाया गया श्री जलविहार महोत्सव कस्बे में श्री जी की हुई भव्य अगुवानी

मड़ावरा : कस्बा मड़ावरा में बड़े ही धूमधाम से जलझूलनी एकादशी डोल ग्यारस का पर्व मनाया गया है। सनातन धर्म में जलझूलनी एकादशी डोल ग्यारस का विशेष महत्व है। इस दिन देवालयों में स्थित भगवान अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए गर्भगृह से बाहर आते हैं। एवं भक्तों द्वारा भगवान के विग्रह को विमानों में बैठाकर जलविहार के लिए तालाब पर ले जाया जाता है जहां धर्मगुरूओं एवं पुजारियों द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ भगवान का जलविहार कराया जाता है। जहां हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी जन श्री जी के जलविहार के नयनाभिराम दर्शन कर पुण्य फल प्राप्त किया गया है। कस्बे के श्री शाला जी मंदिर, श्री पटकान जी मंदिर, रावतपुरा श्री हनुमान मंदिर, जोशी मुहल्ला श्री हनुमान मंदिर, श्री रामजानकी मंदिर, श्री राधाकृष्ण मंदिर सहित समीपस्थ ग्राम रनगांव के श्री शाला मंदिर एवं श्री लवकुश मंदिर से विमानों की शोभायात्रा निकाली गई है। सर्वप्रथम सभी विमान देवालयों से निकलकर कस्बा की बीचोंबीच स्थित श्री पटकान जी मंदिर पर एकत्रित हुए जहां सभी 8 विमानों की महाआरती की गई है। तत्पश्चात सभी विमान तालाब पर ले जाएं गए जहां विधिवत मंत्रोच्चार के साथ जलविहार संपन्न कराया गया है। जलविहार महोत्सव के दौरान सुरक्षा दृष्टि के मद्देनजर उपजिलाधिकारी मंडावरा शेलैन्द्र चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी के.के मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक अशोक वर्मा सहित पुलिस बल मौजूद रहा है।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button