उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डधर्मललितपुर

सावन के चौथे सोमवार को श्रद्धालुओं ने बनाये 40 पार्थिव शिवलिंग सवा पांच करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण आयोजन में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

ललितपुर। श्री सिद्धपीठ चंडी मंदिर धाम पर सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण व श्रीरूद्रमहायज्ञ आयोजन में सावन के चौथे सोमवार को श्रद्धालुओं ने 40 लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया। वहीं प्रातःकालीन बेला में श्रीरूद्रमहायज्ञ में पीठ पूजन किया गया।
अपराह्न में महारूद्धाभिषेक किया गया। पूजन प्रधान यजमान हरिशंकर साहू व सह यजमान डा. अनूप श्रीवास्तव, डा. रानी श्रीवास्तव,जयप्रकाश चौबे,मगनलाल सीरौठिया,गिरीश शर्मा ने किया। वहीं श्रद्धालुओं को कथा व्यास श्री चन्द्रभूषण पाठक द्वारा श्रीराम कथा सुनाई गयी। जिसमें प्रभु श्रीराम के लीलाओं का विस्तृत वर्णन किया गया। तत्पश्चात श्रद्धालुओं को भगवान शिव की कथा सुनाते अनंत विभूषित चंडीपीठाधीश्वराचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी चन्द्रेश्वर गिरि महाराज ने कहाकि भगवान भोलेनाथ की महिमा अनंत व विशाल है। भगवान शिव के महामृत्युजंय के जप से मनुष्य के हर संकट का नाश होता हैं। क्योंकि महामृत्युजंय मंत्र के प्रत्येक अक्षर में भगवान भोलेनाथ का वास हैं। मंत्र की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहाकि हम भगवान शंकर की पूजा करते हैं, जिनके तीन नेत्र है जो प्रत्येक श्वास मे हैं, जीवन में शक्ति का संचार करते है, जो सम्पूर्ण जगत का पालन-पोषण अपनी शक्ति से कर करते है उनसे हमारी प्रार्थना है कि वे हमे मृत्यु के बंधनो से मुक्त कर दे, जिससे हमे मोक्ष की प्राप्ति हो जाए, इस आराधना के पश्चात् व्यकित जन्म-मृत्यु के बन्धनो से सदा के लिए मुक्त हो जाता हैं, तथा आपके चरणों की अमृतधारा का पान करते हुए भवसागर से पार होता हैं। इसलिए व्यक्ति को भोलेनाथ के महामृत्युजंय महामंत्र का जाप करना चाहिए। उन्होंने कहाकि भगवान शिव भोलेनाथ हैं। भोलेनाथ उन्हें इसलिए कहते हैं कि भगवान शंकर को “भोलेनाथ” की उपाधि इस कारण मिली कि वह स्वभाव से बेहद भोले हैं! भगवान शंकर जी को रूद्र देवता के रूप मे जाने जाते है। जो अगर एक बार गुस्सा हो जाएं तो प्रलय आ जाता है। लेकिन यह शंकर जी का ही रूप है जो मात्र जलऔर बेलपत्र से प्रसन्न होकर भक्त की सभी तरह के मनोकामनायें पूर्ण करते हैं। इसलिए ब्रह्माड के सभी जीव भोलेनाथ की आराधना करते हैं। क्या देव, क्या दानव सभी भगवान भोलेनाथ की आराधना कर मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं। तत्पश्चात महाआरती व प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान सरदार बीके सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले, संदीप तिवारी, अनूप मोदी, राहुल शुक्ला, प्रकाश नारायण श्रीवास्तव, अश्विनी पुरोहित, शत्रुधन यादव, बाबा हीरानंदगिरी, पातालेश्वरगिरी, सर्वेश्वरगिरी, लक्ष्मीनारायण साहू, संतोष साहू, संजू खरे आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button