
महरौनी, ललितपुर-
महरौनी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में सुहागिन महिलाओं ने वटवृक्ष की पूजा कर पति के दीर्घायु सुखी वैवाहिक जीवन सुख शांति की कामना की, महिलाओं ने बात सावित्री के पूजन में हल्दी, अक्षत कुमकुम,सिंदूर, जल, फल, मिठाई, कच्चे धागे के साथ सात फेरे लेकर पूजा की, वट वृक्ष के नीचे बैठकर बट सावित्री -सत्यवान की कथा सुनी। पौराणिक कथाओं के अनुसार पत्नी सावित्री ने पति सत्यवान के प्राण को लेकर जा रहे यमराज से वटवृक्ष के नीचे बैठकर पति का सर गोद में रखकर दृढ़ इच्छा शक्ति द्वारा मृत्यु को जीता, प्रेम से यमराज ने प्रसन्न होकर सत्यवान के प्राण को वापस कर जीवित कर दिया, तभी से सुहागिन महिलाएं ज्येष्ठ माह की अमावस्या को वट वृक्ष की पूजा करती हैं।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand