शिव महापुराण कथा,में आज भगवान शिव पार्वती के विवाह की कथा के साथ धूम धाम से निकली शिवजी की बारात

“भगवान शिव जी के विवाह की कथा सुनने से ग्रहस्थ जीवन में सुख शाँति वनी रहती है ”- प्रपन्नाचार्य
महरौनी, ललितपुर–
महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम गौना में श्रावण मास के पावन अवसर आज श्री शिव महापुराण की सरस कथा श्रवण कराते हुए वृन्दावन से पधारे हुए प्रवक्ता पूज्य स्वामी श्री अभयेश्वर प्रपन्नाचार्य जी भाव के साथ सुनाया जिसे सुन श्रोता भाव में भर गये। शिव महापुराण कथा में आज भगवान शिव जी पार्वती जी विवाह की कथा सुनायी गयी जिसमें सर्व प्रथम शिवजी की बारात बडे ही धूम धाम से निकाली गयी तत्पश्चात विधिविधान के साथ संम्पूर्ण विवाह की कथा का श्रवण कराया गया भगवान शिवजी के विवाह की कथा श्रवण से ग्रहस्थ जीवन में सुख शाँति की प्राप्ति होती है. श्रोताओं की अपार भीड़ ने भक्ति भाव में डूब कर भगवान् शिव के भजनों में नृत्य किया।
पुज्य महाराज जी के साथ पधारे हुए आचार्य श्री दीपक दुबे जी, शिवम सास्त्री, रिंकू सास्त्री, कुलदीप अवस्थी(कीबोर्ड), मोहित सिंह(तबला) और विनीत त्रिवेदी (पैड)कथा में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में यजमान सुखलाल कुशवाहा सहित प्यारेलाल कुशवाहा (पूर्व प्रधान), दयाराम कुशवाहा (प्रधान), ठेकेदार सुन्दर कुशवाहा, लखन कुशवाहा, विहारी लाल, भरोसे लाल (मुखिया), दिनेश विदुआ, नरेश कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, जगभान सिंह बुंदेला, भगवान सिंह परमार, गोपीराय, साहब सिंह, गोविन्द सिंह, गोविन्द दास बुनकर, आनंद किशोर कुशवाहा, नथू कुशवाहा, रामचरन मिश्रा, रविशंकर दुबे सहित अनेक ग्रामवासी व क्षेत्रीय श्रद्धालुओं का विशेष योगदान रहा।
कथा में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690