ग्राम निवारी से कुंडेश्वर धाम के लिए निकली द्वितीय बुंदेलखंडी कांवड़ यात्रा भक्ति, सामाजिक एकता और जनसेवा का अद्भुत संगम,

महरौनी, ललितपुर –
महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम निवारी से श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत द्वितीय बुंदेलखंडी कांवड़ यात्रा का आयोजन इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस भव्य आयोजन की अगुवाई बाजपेयी परिवार द्वारा की गई, जिसमें ग्रामवासियों की सहभागिता और उत्साह देखने लायक रहा।
यह पावन यात्रा रविवार प्रातः ग्राम निवारी से प्रारंभ होकर तीर्थक्षेत्र कुंडेश्वर धाम की ओर रवाना हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने भाग लिया।
आयोजन के प्रमुख संयोजक एवं ग्राम निवारी के पूर्व प्रधान राजीव बाजपेयी ने बताया कि यह यात्रा निवारी क्षेत्र की धार्मिक परंपरा का प्रतीक बन चुकी है और प्रत्येक परिवार की श्रद्धा का प्रतिनिधित्व करती है।
उन्होंने बताया कि यात्रा के साथ भंडारे की भी विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को सेवा भाव के साथ प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, जनसेवा एवं धार्मिक जागरूकता को भी बढ़ावा देना है।
कांवड़ यात्रा में ग्राम पंचायत निवारी के अलावा नगर महरौनी के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और भोलेनाथ के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690