ग्राम सैदपुर से कुंडेश्वर धाम के लिए भव्य कांवड़ यात्रा रवाना,

ललितपुर,महरौनी-
महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम सैदपुर से भगवान शिव के भक्तों की भव्य कांवड़ यात्रा रविवार को बड़ी ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ रवाना हुई।
श्रद्धालु भक्तों ने भजन-कीर्तन करते हुए सैदपुर से पैदल यात्रा प्रारंभ की, जो महरौनी नगर कर मुख्य मार्ग, इंद्रा चौराहा, बानपुर चौराहा होते हुए प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री कुंडेश्वर धाम के लिए रवाना हुई।
काँवण यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने “बोल बम” और “हर हर महादेव” के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कांवड़ियों ने अपने कंधों पर पवित्र गंगाजल लेकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए कूच किया। इस दौरान ग्रामीणों और स्थानीय लोगों द्वारा जगह-जगह कांवड़ यात्रा का स्वागत किया गया और श्रद्धालुओं को फलाहार एवं जलपान की व्यवस्था कराई गई।
यह कांवड़ यात्रा सावन मास की श्रद्धा, आस्था और सामाजिक समरसता का प्रतीक मानी जाती है, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के श्रद्धालु सम्मिलित होकर धर्म और भक्ति का संदेश प्रसारित कर रहे हैं।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690