धर्मललितपुर

हवन पूजन से प्रसन्न होकर देवता देते हैं मनवांछित फल – अमरदास जी महाराज श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर हुआ हवन पूजन, नगर भोज में उमड़े श्रद्धालु

ललितपुर। शहर के मोहल्ला गांधीनगर द्वितीय वार्ड नंबर 4 में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सोमवार को हवन-पूजन व भंडारा के साथ संपन्न हुई । श्री अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास महामंडलेश्वर अमरदास जी महाराज ने सात दिनों तक चली कथा में भक्तों को श्रीमद भागवत कथा की महिमा बतायी।‌ उन्होंने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने को कहते हुए बताया कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है। दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं। यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है।‌ श्रीमद् भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान व वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है। उन्होंने भंडारे के प्रसाद का भी वर्णन करते हुए कहा कि प्रसाद तीन अक्षर से मिलकर बना है। पहला प्र का अर्थ प्रभु, दूसरा सा का अर्थ साक्षात व तीसरा द का अर्थ होता है दर्शन। जिसे हम सब प्रसाद कहते हैं. हर कथा या अनुष्ठान का तत्वसार होता है, जो मन बुद्धि व चित को निर्मल कर देता है। मनुष्य शरीर भी भगवान का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ प्रसाद है। जीवन में प्रसाद का अपमान करने से भगवान का ही अपमान होता है।‌ भगवान को लगाए गए भोग का बचा हुआ शेष भाग मनुष्यों के लिए प्रसाद बन जाता है।‌ कथा समापन के दिन सोमवार को विधि-विधान से पूजा करवायी।‌ हवन पूजन के बाद देर शाम तक भंडारा चलता रहा।‌ कथा श्रवण करने आए श्रद्धालुओं ने भी हवन में आहुति डाली। हवन पूजन के बाद दोपहर में कन्याओं को प्रसाद कराया गया, तत्पश्चात नगर भोज में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान इस मौके पर कथा आचार्य अटल दुबे, अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह बुंदेला, मंत्री राकेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष दिनेश पाठक, मुख्य यजमान पार्षद श्रीमती पुष्पा अरविंद राजा, राजीव कटारे, पुजारी अवध बिहारी उपाध्याय, बृजभूषण कटारे, हरीनारायण चौबे, अवध बिहारी उपाध्याय, कमलेश शास्त्री, अक्षय वोहरे, अशोक श्रीवास्तव, प्रदीप विश्वकर्मा, संतोष शर्मा, राजीव गुप्ता, धीरेन्द्र सिंह बुंदेला, मनीष श्रीवास्तव, भरत दुबे दिनेश पाठक, अशोक श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, राजेश दुबे जिला शासकीय अधिवक्ता, राकेश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, पत्रकार विनीत चतुर्वेदी, ललित रावत, मनोज पस्तोर, विजय मिश्र, बसंती दुबे, रमाकांत दुबे, जगदीश पाठक, नरेंद्र चोबे, हेमंत नायक ऐरा, आशीष सिंह, डा चन्दन पाल, मोनू श्रीवास्तव, अधयांश बुंदेला, अटल दुबे, अनिल कौशिक, पंकज श्रीवास्तव, मंजू वैध, रूपेंद्र बुंदेला, दीपक मिश्रा, राजा जी आदि मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button