शनिवार को श्रद्धालुओं ने बनाये 15 लाख पार्थिव शिवलिंग चंडी मंदिर पर चल रहा हैं सवा पांच करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण आयोजन

ललितपुर। श्री सिद्धपीठ चंडी मंदिर धाम पर सवा पांच करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण व श्रीरूद्रमहायज्ञ आयोजन में शनिवार को श्रद्धालुओं ने 15 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया। वहीं प्रातःकालीन बेला में श्रीरूद्रमहायज्ञ का पंचांग पूजन व पीठ पूजन किया गया। पूजन प्रधान यजमान हरिशंकर साहू सहित अन्य सह यजमानों ने किया।
अपराह्न में पार्थिव शिवलिंग का महारूद्राभिषेक व पूजन किया। श्रद्धालुओं को कथा सुनाते हुए अनंतविभूषित चंडीपीठाधीश्वराचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी चन्द्रेश्वर गिरि महाराज ने कहाकि भगवान भोले नाथ की पूजा चमत्कारिक है। प्रभु की आराधना से सभी तरह के दुखों से मुक्ति मिलती है। साथ ही हर क्षेत्र में विजय प्राप्त होती है। भगवान शिव की आराधना से रोग, शोक नही रहता, क्योंकि वह बेद्यनाथ है। भगवान शिव को कुबेर का अधिपति माना गया है। भगवान शिव की महिमा का वर्णन शिव महापुराण में है। सभी महापुराणो में शिवमहापुराण को सर्वाेपरि बताया गया है। यह पुराण ही सभी महापुराणो का सार है। इस पुराण का चेतन पाठ करने से सभी पापो का अंत हो जाता है। मन शिवमय होकर शिव भक्ति और शिव लीला में लीन हो जाता है। हम सभी यह तो जानते है की शिवजी को संहारकर्ता कहा जाता है। परन्तु संहारकर्ता के साथ शिवजी भोले नाथ भी है। इनका कल्याणकारी स्वरूप, सदा जीवन और जल्द प्रसन्न होने वाला रूप इन्हे सर्वाेपरि बनाता है। शिवपुराण में आशुतोष शिवशम्भू को केन्द्रित करके उनके स्वरूप,महिमा,कथाये और उनकी लीलाओ का बड़े ही सुन्दर तरीके से वर्णन किया गया है। यह पुराण शिव आराधना और पूजा का विस्तृत वर्णन करता है।महाशिव का गुणगान ही इस पुराण का अमृत सार है। महान शिव,भोले शिव,दयालु और कल्याणकारी शंकर और बुराई के लिए रूद्र शिव से हम इस महापुराण से साक्षात्कार कर सकते है। श्री शिवमहापुराण की महाआरती कथा के मुख्य यजमान गिरीश खरे,डाॅ अनूप श्रीवास्तव,डाॅ रानी श्रीवास्तव,ने की।इस दौरान सरदार बीके सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले,बृजमोहन संज्ञा,अनूप मोदी, अश्विनी पुरोहित, राहुल शुक्ला,प्रकाश नारायण श्रीवास्तव,गिरीश शर्मा, लक्ष्मीनारायण साहू, संतोष साहू, रामकृपाल गुप्ता,बाबा हीरानंदगिरी,बाबा सर्वेश्वर गिरी,मनीष झां आदि उपस्थित रहे।
बाक्स
रविवार को होगा 25 हजार सामूहिक श्री दुर्गा चालीसा का पाठ
सवा पांच करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण आयोजन में रविवार को मंगल भवन में श्रद्धालुओ द्धारा 25 हजार सामूहिक श्री दुर्गा चालीसा पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690