उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डधर्मललितपुर

बुधवार को श्रद्धालुओं ने बनाये 13 लाख पार्थिव शिवलिंग

ललितपुर। श्री सिद्धपीठ चंडी मंदिर धाम पर चल रहे सवा पांच करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण बुधवार को श्रद्धालुओं ने 13 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण किये। प्रातः कालीन बेला में यज्ञशाला में श्री रूद्रमहायज्ञ का पंचांग पूजन किया गया, जो मुख्य यजमान सहित अन्य सहयजमानों द्वारा किया गया।
अपरान्ह में पार्थिव शिवलिंग का पूजन व महारूद्राभिषेक किया गया। जो मुख्य यजमान हरिशंकर साहू सहित सहयजमानों आदि ने किया। तत्पश्चात श्रद्धालुओं को श्री शिवमहापुराण की कथा सुनाते हुए श्री चंडी पीठाधीश्वाराचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी चन्द्रेश्वर गिरी जी महाराज ने कहा कि भोले की भक्ति निराली है। जो भगवान की भक्ति पूजन अर्चन करता है। भगवान उसकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते है। भगवान् शिव मे भक्ति होने से मनुष्य संसार बंधन से मुक्त हो जाता है। देवता के कृपा प्रसाद से उनमे भक्ति होती है और भक्ति से देवता का कृपाप्रसाद प्राप्त होती है। शिवपद कि प्राप्ति हि साध्य है । उनकी सेवा ही साधन है तथा उनके प्रसाद से जो नित्य -नैमितिक आदि फलो कि ओर से निःस्पृह होता है, वही साधक है। वेदोक्त कर्म का अनुष्ठान करके उसके महान फल को भगवान शिव के चरणों में समर्पित कर देना हि परमेश्वर पद कि प्राप्ति है। वही सालोक्य आदि के क्रम से प्राप्त होने वाली मुक्ति है। उन भक्तों को भक्ति के अनुसार उन सबको उत्कृष्ट फल कि प्राप्ति होती है। उस भक्ति के साधन अनेक प्रकार के है ,जिनका प्रतिपादन साक्षात महेश्वर ने ही किया है। कान से भगवान के नाम गुण और लीलाओं का श्रवण वाणी द्वारा उनका कीर्तन तथा मन द्वारा उनका मनन – इन तीनो को महान साधन कहा गया है। तात्पर्य यह कि महेश्वर का श्रवण, कीर्तन और मनन करना चाहिये। यह श्रुति का वाक्य हम सब के लिये प्रमाणभूत है। इसी साधन से संपूर्ण मनोरथो कि सिद्धि में लगे हुए आपलोग परम साध्य हो। लोग प्रत्यक्ष वस्तु को आँख से देख कर उसमे प्रवृत होते है। अतः पहला साधन श्रवण है। उसके द्वारा गुरु के मुख से तत्व को सुनकर श्रेष्ठ बुद्धि वाला विद्वान पुरुष अन्य साधन कीर्तन एवं मनन कि सिद्धि करे। भगवान शंकर कि पूजा ,उनके नामो के जप तथा उनके गुण, रुप, विलास और नामो का युक्ति परायणचित्त के द्वारा जो निरंतर परिशोधन या चिंतन होता है।उसी को मनन कहा गया है। वह महेश्वर कि कृपा-दृष्टि से उपलब्ध होता है। श्री शिवमहापुराण की महाआरती कथा के मुख्य यजमान डा. अनूप श्रीवास्तव, डा. रानी श्रीवास्तव व गिरीश खरे द्वारा किया गया। इस दौरान सरकार बीके सिंह, प्रेस क्बल अध्यक्ष राजीव बबेबे, ब्रजमोहन संज्ञा, अनूप मोदी, राहुल शुक्ला, संतोष साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, रामकृपाल गुप्ता, प्रकाश श्रीवास्तव, मनीष झां, अश्विनी पुरोहित, शत्रुघन यादव, बाबा हीरानंद गिरी आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button