महरौनी नगर से कुण्डेश्वर धाम को निकली भव्य कावड़ यात्रा, ‘बोल बम’ के जयघोष से गूंजा वातावरण,

श्रद्धा, भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम, पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत,
महरौनी,ललितपुर–
महरौनी नगर में आज आस्था और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला जब हजारों श्रद्धालुओं की सहभागिता के साथ भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया।
यह पावन यात्रा नगर कर मड़ावरा रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर से प्रारंभ होकर तीर्थक्षेत्र कुंडेश्वर धाम की ओर रवाना हुई। यात्रा में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी शिवभक्त गंगाजल से भरी कांवड़ें कंधे पर उठाए “बोल बम” के जयघोष के साथ आगे बढ़ते रहे। श्रद्धालु भगवा वस्त्रों में सजे हुए नजर आए, जिससे समूचा नगर भक्तिमय माहौल में रंग गया।
पूरे मार्ग में स्थानीय नागरिकों, समाजसेवी संगठनों व युवा मंडलों द्वारा श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह पेयजल, फलाहार और विश्राम की उत्तम व्यवस्थाएं की गईं, नगर पंचायत द्वारा मार्ग पर पानी सींचा गया जिससे कांवड़ियों को पैदल चलने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
यह यात्रा केवल धार्मिक विश्वास का प्रतीक नहीं बल्कि समाज में समरसता, सहयोग और सेवा भावना का सजीव उदाहरण भी बनी। प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही तथा पुलिस बल यात्रा के साथ मुस्तैद नजर आया। श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत इस कावंड़ यात्रा में नगर सहित क्षेत्र के श्रद्धालुओ सहित मंत्री प्रतिनिधि चन्द्र शेखर पंथ चंदू भैया, नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम दुष्यंत बडोनियाँ, अधिशाषी अधिकारी साक्षी साहू, समस्त सामाजिक संगठन, राजनीतिक एवम श्रद्धालुजनों के साथ विशाल रूप में महिलाओं एवम बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाई!
कावंड़ यात्रा का प्रतिनिधुत्व कवि संजय पांडे भारत ने किया तो वहीं आयोजक मण्डल से दीपक तिवारी मोना, पीयूष शुक्ला, आशीष त्रिपाठी, ब्रजेश रिछारिया, राजीव लिटोरिया, उदयभान सिंह ने समस्त श्रद्धालुओं का आभार जताया!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690