पीडीए की चौपाल में उठाई गरीबों के हक की आवाज भाजपाई पीडीए के लोगों को नीचा दिखाने की कर रहे कोशिश – नेपाल सिंह
ललितपुर। बुधवार को तालबेहट ब्लाक की ग्राम पंचायत खांदी में पीडीए चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल में सैकड़ों की संख्या में जनता पहुंची। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव ने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी पिछड़ो, दलितों व गरीबों के विकास में बाधा बन गई है। भाजपा सरकार में जातिवाद का बोलबाला है। थानों में जाति देख कर न्याय मिल रहा है। नौकरियों का कहीं अतापता नही है। टैक्स व कर्ज के बोझ से लोग दबे जा रहे है। वहीं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन घायल ने कहा कि पढ़े लिखे युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। कहा कि आए दिन नकली चोला पहने भाजपाई पीडीए के लोगों को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष भजनलाल कुशवाहा ने कहा कि जनता भाजपा से उब चुकी है। इसका परिणाम मिल्कीपुर उपचुनाव में देखने को मिलेगा। चौपाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष मक्खन कुशवाहा ने मुलायम सिंह पर अयोध्या के सेवादार राजूदास के अभद्र टिप्पणी को निंदनीय बताया। ब्लाक अध्यक्ष राजेश पठारी ने कहा कि आने वाले दिनों में जनता इसका जबाब देगी। जनता को भाजपा के छल से सावधान रहने को कहा। इस दौरान जिला महासचिव डा. शिशुपाल सिंह लोधी, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष तुलसीराम अहिरवार, हरीसिंह जिजयावन, युवजन सभा जिलाध्यक्ष अरशद मंसूरी, पिछडा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत, शहरोज खान सहित अनेकों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
–
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand