देश को गुलामी की जंजीरों में मुक्त करने में नेता जी का रहा अहम योगदान – नेपाल सिंह सपाईयों ने मनाई नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती, अर्पित किए श्रद्धासुमन
ललितपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती सपा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में मनाई गई। इस मौके पर नेता जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव ने कहा कि देश की आजादी में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का अहम योगदान रहा है। उन्होंने अंग्रेजों से देश आजाद करने के लिए आजाद हिन्द फौज की स्थापना की थी।तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” यह नारा स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ही दिया। वहीं कार्यक्रम को अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। इस मौके पर जिला महासचिव डा शिशुपाल सिंह लोधी, शिक्षक विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष भजनलाल कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष रोहित राठौर, गोविंद सिंह यादव, युवजन सभा जिलाध्यक्ष अरशद मंसूरी, पूर्व लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष आकिब मंसूरी, रामनरेश यादव, छात्र सभा जिलाध्यक्ष गौरव विश्वकर्मा, शंकर सिंह यादव कलोथरा, फूल सिंह यादव कलोथरा, अनुराग यादव, कृष्ण पाल यादव, शैलेन्द्र यादव, जावेद खान, जिला मीडिया प्रभारी राममूर्ति तिवारी आदि मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand