राजनीतिललितपुरसमाजवादी पार्टी

सपा लोहिया वाहिनी की मासिक बैठक का हुआ आयोजन नए पदाधिकारीयों को दिए गए नियुक्ति पत्र

ललितपुर। महरौनी में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बताते चलें कि सपा प्रदेश कार्यालय के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की भांति इस बार मासिक बैठक महरौनी में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष परवेज पठान द्वारा की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष द्वारा सभी पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए प्रदेश कार्यालय की गाइडलाइन को विस्तार पूर्वक सभी के बीच रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा महरौनी के पूर्व प्रत्याशी रामविलास रजक रहे। उनके द्वारा बूथ स्तर को मजबूत करने जैसी बातें बैठक में रखी गईं। कार्यक्रम का संचालन लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव सचिन सोलंकी द्वारा किया गया। सपा वरिष्ठ नेता एड.बृजभान सिंह, एड.कालका यादव, नाथूराम पाल, सोहनलाल अहिरवार, संजय रजक, गौरव सिंह, राजवेंद्र, चंद्रभूषण अहिरवार, बृजेश कुशवाहा, राघवेंद्र गंधर्व, स्वामी सिंह लोधी, शिवम, शिवेंद्र सिंह, चाली, रामकृपाल, नरेश, प्रसन्न यादव, सौरभ आदि उपस्थित रहे। अंत में रामविलास रजक ने आभार जताया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button