संविधान विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ने का लें संकल्प – अरशद मंसूरी समाजवादी युवजन सभा की मासिक बैठक में कार्यकर्ताओं में भरा जोश, पीडीए के नारे को बुलन्द करने पर दिया बल
ललितपुर। समाजवादी युवजन सभा की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अरशद मंसूरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सपा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव मौजूद रहे। बैठक में भाजपा सरकार पर संविधान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए उसे जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अरशद मंसूरी ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नीतियों को जनता तक पहुंचाएं। साथ ही पीडीए को मजबूत करने का काम करें। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकार गरीब, किसान, नौजवान, व्यापारी, अल्पसंख्यक और संविधान विरोधी सरकार है। इस सरकार का किसी से कोई लेना देना नहीं है ।भाजपा सरकार में हत्या, लूट, बलात्कार, घूसखोरी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से ऐसी संविधान विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ने का संकल्प दिलाया। इस दौरान पूर्व लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष आकिब मंसूरी, जिला महासचिव पुष्पेन्द्र सिंह, नगराध्यक्ष शहरोज खान, रिजवान खान, हरीशंकर निषाद, अमित कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष नसीम मंसूरी, मोहम्मद आसिफ खजुरिया, राघवेन्द्र यादव जमुनियां, ओमप्रकाश कुशवाहा, आकाश कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, तिलक कुशवाहा, गौरव सेन, हर्ष कुशवाहा, इमरत कुशवाहा, फैजान खां, फिरोज खां, राहुल रैकवार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand