मेडिकल कॉलेज में व्याप्त अनियमितताओं को कराएं दुरूस्त – सहरोज खान समाजवादी युवजन सभा के नगराध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर गिनाई अव्यवस्थाएं

ललितपुर। मेडिकल कालेज ललितपुर में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर समाजवादी युवजन सभा के नगराध्यक्ष ने पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।
जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में नगर अध्यक्ष सहरोज खान ने बताया कि मेडिकल कालेज में चारों ओर अव्यवस्थाएं हावी हैं। यहां उपचार कराने के लिए आने वाले मरीजों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं नहीं दी जा रहीं हैं। डेंटल विभाग में मशीनें कई महीनों से खराब पड़ी हुई हैं। दांत रोगियों को मजबूरी वश प्राइवेट अस्पतालों की ओर जाना पड़ रहा है, जहां उन्हें मनमाने तरीके से लूटा जा रहा है। इसके अलावा मेडिकल कालेज में अल्ट्रासाउंड कराने में प्रत्येक मरीज से 300 रूपए खुलेआम वसूला जा रहा है। जो रूपए देता है, उसका ही अल्ट्रासाउंड होता है, बाकियों को चलता कर देते हैं। यहां पर तैनात चिकित्सक एवं स्टाफ मरीजों एवं तीमारदारों से बदसलूकी तक करते हैं। जिसके कारण मेडीकल कॉलेज की छवि धूमिल हो रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पैथोलॉजी विभाग में ग़लत रिपोर्ट थमा दी जाती है, जिसका सीधा असर मरीजों पर पड़ता है। उन्हें उनके रोग के मुताबिक उपचार भी नहीं मिल पा रहा है। अनेक सालों से डिजिटल एक्स-रे मशीन धूल फांक रही है, उसे सही कराने की किसी ने जहमत भी नहीं उठायी है, मरीज़ बाहर लूटने को मजबूर हैं। इसके अलावा उन्होंने मेडिकल कालेज प्रबंधन पर अनेक आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से व्यवस्थाएं जल्द दुरूस्त कराए जाने की मांग की है। उनकी इन मांगों पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है। इस दौरान विजय प्रजापति नगर महासचिव, आमिर मंसूरी नगर उपाध्यक्ष, अरबाज खान नगर उपाध्यक्ष, शाहरुख खान नगर सचिव,ओमप्रकाश कुशवाहा, अंसू, नीरज राजपूत, विक्की रजक, देवेन्द्र सिंह, राजवीर, राहुल, मीडिया प्रभारी राममूर्ति तिवारी, अयान सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690