शिक्षा के मंदिरों में हो रहे व्यापारीकरण पर लगाई जाए रोक : गौरव विश्वकर्मा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर समाजवादी छात्र सभा ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। समाजवादी छात्र सभा ने विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। इस दौरान समाजवादी छात्रसभा जिलाध्यक्ष गौरव विश्वकर्मा ने बताया है कि मुख्यालय स्थित सरकारी आईटीआई कॉलेज के ठीक सामने शराब की दुकान खोली गई है, जो की मानक की विपरीत है। उसे शीघ्र हटाया जाये । समाजवादी छात्र सभा प्रदेश उपाध्यक्ष स्वदेश यादव को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा प्रतिबंध लगा दिया है, जो कि यह प्रतिबंध अनुचित है, उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाये। वहीं प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को बताते हुए कहा कि शिक्षा, शिक्षण सामग्री पर कमीशन खोरी और व्यापरीकरण हावी है। स्कूलों के द्वारा चुनी गई दुकानों पर सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। जिससे प्रबंधको मोटा कमीशन प्राप्त होता है, ऐसी प्रबंधको पर कार्यवाही की जाये। आंगनवाड़ी नौकरी एवं मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग नौकरी के नाम पर दलालों द्वारा भोली भाली जनता से लाखों रुपए की लूट की जा रही है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाये। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में अध्यापक पहुंचते ही नहीं है, फिर भी उपस्थित दर्ज की जा रही है।जिससे उन बच्चों का भविष्य घोर अंधकार में है, ऐसे लापरवाह अध्यापकों पर जांच कर तत्काल कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो समाजवादी छात्र सभा आन्दोलन को बाध्य होगी।
इस दौरान पूर्व समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष आकिब मंसूरी, रवि खटीक, दीपक सेन, सुनील पाल, सत्येंद्रविश्वकर्मा, राजपाल यादव, विजय प्रजापति, महिपाल, केहर सिंह, अभी जैन पंसारी, विक्की रजक,यागवेन्द्र फौजपुरा, अमन, जितेंद्र जोशी, अल्पेश, अंकुश यादव, फैजान अली, कृष्णपाल यादव, अनस अहमद,अभय , राजा भैया, धनुष राम यादव, अनुराग, भूपेश, सानू ,आयुष, आदि मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand