उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डवृक्षारोपणसामाजिक संगठन

*_निरुजा ग्रिन इंडिया फाउंडेशन बैनर तले चिल्ड्रन पार्क में आक्सीजन बैंक कवायद शुरु_*

निरूजा ग्रिन इंडिया परिवार फाउंडेशन के द्वारा बेतिया शहर के उतरवारी पोखरा स्थित चिल्ड्रन पार्क में ऑक्सीजन बैंक बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है | नगर प्रशासन और निरूजा ग्रीन इंडिया परिवार के सभी सदस्य एवं पदाधिकारीगण, वार्ड पार्षद सुदामा कुमार एवं वार्ड वासियो के सहयोग से चिल्ड्रन पार्क में ऑक्सीजन बैंक बनाने की तैयारी को लेकर आज रविवार सुबह 8:00 बजे नगर निगम की मेयर द्वारा पार्क में ऑक्सीजन बैंक के तहत 100 पौधे लगाए गए | इस कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम की मेयर श्रीमती गरिमा देवी शिकारिया द्वारा 10 पौधे जिसमे आम, जामुन, आवला, सागवान, कचनार, अमरूद, बेलपत्र और महुआ का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ कि |
पर्यावरण संरक्षण को लेकर नगर निगम कि मेयर ने नगर वासियों से अपील की जितना ज्यादा से ज्यादा अगर पौधे लगाए जाते हैं तो आम जनता की निगरानी में ही पौधे होते हैं जिसकी संरक्षण उनकी भी जिम्मेदारी बनती है | और पेड़ लगाने के साथ साथ पेड़ बचाने की जरूरत है इन बातो को अपनी आदतों में अगर डालेंगे तो ही पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सकेगा | वार्ड नंबर 4 की आम जनता द्वारा भी कई पौधे लगाए गए |
निरूजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के सिइओ डॉ नीरज गुप्ता ने कहा कि आज से हमारी संस्था यह संकल्प लेती है कि बेतिया शहर में नगर निगम में पार्क या अन्य खाली जमीन होंगी वहा नगर निगम के सहयोग से आक्सीजन बैंक बनाये जायेंगे और उस वार्ड के मुखिया के साथ मिलकर जनता को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वछता अभियान के लिए भी जागरूकता अभियान चलाएगी | और आगे से संस्था द्वारा जागरूकता के साथ-साथ स्वच्छता अभियान और पेड़ पौधे लगाने की तैयारी की जाएगी |
ऑक्सीजन बैंक पौधारोपण कार्यक्रम में संस्था के जिला अध्यक्ष मनोज बरनवाल, नगर अध्यक्ष जगदेव प्रसाद, इको क्लब मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार आनंद, पर्यावरण विद् अरुण कुमार, सुरेश कुमार, यशराज, सद्दाम हुसैन, दिलशाद अहमद मदर ताहिर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अमानउल हक
पश्चिम चंपारण में पहला ऑक्सीजन बैंक – श्रीमती गरबा देवी सीकारिया ( मेयर नगर निगम बितिया )
( वरिष्ठ पत्रकार ), सत्याग्रह रिसर्च फाऊंडेशन के सचिव डॉ. एजाज अहमद के साथ वहां की आम जनता भी उपस्थित थी |

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button