*जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन*

*जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन*
*………………………………*
*भारतीय वाल्मीकि कल्याण महासभा (रजि.) जिला महानगर , के तत्वावधान में एक आवश्यक बैठक का आयोजन महर्षि वाल्मीकि मन्दिर तालपुरा,में दिनांक – 20/3/2025 दिन गुरुवार शाम 5:00 बजे किया गया! बैठक में मुख्य अतिथि संस्था के मुख्य संरक्षक/राष्ट्रीय संयोजक मा. राजेन्द्र खरे , एवं विशिष्ठ अतिथि संगठन के प्रदेशाध्यक्ष (उ.प्र.) मा. जगदीश प्रसाद घारू जी, एवं बुन्देलखण्ड प्रभारी मा. सन्तोष घावरी जी, रहे! बैठक की अध्यक्षता संस्था के जिलाध्यक्ष श्री सोनू पारोचे जी, ने की बैठक का सफल संचालन मण्डल उपाध्यक्ष सचिन वाल्मीकि ने किया! साथ ही आने वाले आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी,की जयंती की पूर्व संध्या 13 अप्रैल को भव्य *माहा रैली निकाले जाने पर विषेश महत्त्व पुर्ण चर्चा एवं रणनीति तैयार की गयी! जिसमें ग्वालियर संभाग M.P मध्य प्रदेश से चलकर आए नव नियुक्त जिलाध्यक्ष आकाश करोसिया , ने अपने विचारों में कहा कि बाबा साहेब की जयंती बड़े हर्ष के साथ भाई चारा बनाकर हमे भीम यात्रा शांतिपूर्वक से निकाल ना चाहिए*
एवं *प्रदेश अध्यक्ष मा. जगदीश प्रसाद घारू जी,ने अपने वक्तत्व में कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी, की जयंती पर हमे विशेष ध्यान देना होगा और हमे हर क्षेत्र में जनसंपर्क करना होगा जिसमे जयंती सफल हो सके*
साथ ही बुंदेलखंड प्रभारी *मा. सन्तोष घावरी जी,ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है,जो पिएगा वो दहाड़ेगा शिक्षा हमे अपने बच्चो को जरूर देना चाहिए क्योंकि शिक्षा के विना हमारी आने वाली जेनरेशन का भविष्य अंधकार में होगा इस लिए हमारा मिशन केवल शिक्षा पर ही होना चाहिए ताकी हमारे आने वाली जनरेशन का भविष्य उज्जवल हो सके और हमारे बच्चे बाबा साहेब के बनाए हुए संविधान को पड़े और आगे बड़कर IAS PCS सांसद विधायक जेसे पदो पर पहुंचे एवं*
* साथ ही बैठक में मुख्य अतिथि संस्था के
*मुख्य संरक्षक/राष्ट्रीय संयोजक मा. राजेन्द्र खरे जी,ने अपने वक्तत्व में कहा कि बाबा साहेब हमारे महापुरुष हें अगर बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी, ने संविधान नहीं लिखा होता तो आज हम संगठित नहीं हो पाते आज बाबा साहेब कि ही देन हैं, कि हमे अपना हक अधिकार और हमारे समाज के व्यक्ति बड़े-बड़े पदों पर आसीन हैं,आज यदि भारत बर्ष में वर्कर को साप्ताहिक अवकाश दिया जाता है! तो बह बाबा साहेब की ही देन है,और तमाम हक अधिकार दिलाने वाले बाबा साहेब ही है, जिन्होंने हमे अपने लिए हक अधिकार की लड़ाई लड़ना सिखाया और हमे बाबा साहेब कि जयंती बड़े ही, भव्यता के साथ मानना चाहिए* और बैठक में मुख्य संरक्षक/राष्ट्रिय संयोजक मा. राजेन्द्र खरे , एवं प्रदेश अध्यक्ष मा.जगदीश प्रसाद घारू , के कुशल संयुक्त नेतृत्व में जिलाध्यक्ष सोनू पारोचे , ने अपने जिला कार्यकारणी का गठन किया जिसमें रामबाबू करौसिया , को जिला संरक्षक एवं राजू करौसिया , को जिला संरक्षक नियुक्त किया गया एवं विजय टाकबहोरे जी,को जिला वरिष्ट उपाध्यक्ष मुकेश रायवगगन , को जिला उपाध्यक्ष रवि नरवारे , को जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया! साथ ही सुरेन्द्र महर्षि , को जिला कोषाध्यक्ष ओमकुमार ,को जिला मीडिया प्रभारी दीपक महरौलीया , को जिला सचिव शिवा पवार , बने आय बाय निरीक्षक देविन्द्र गौहर, बने जिला संयुक्त सचिव एवं सुरेन्द्र करौसिया , जिला संगठन सचिव योगेश गौहर जी,को जिला सह सचिव एवं सोनू पवार , को , महानगर अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया साथ में बैठक कि अध्यक्षता कर रहे! संस्था के *जिलाध्यक्ष सोनू पारोचे ,ने अपनी अध्यक्षता में समस्त नव नियुक्त पद अधिकारीयों को फूल माला पहनाकर बधाई दी और कहा कि संस्था में प्रत्येक व्यक्ति अपने आप मे जिलाध्यक्ष है, हर व्यक्ति अपने आप को जिलाध्यक्ष मान कर बखूबी लगन निष्ठा से संगठन के लिए कार्य करे और आप सभी के अथक प्रयासों से अपना कार्यक्रम सफल होता है, जिसमें आप सभी बधाई के पात्र हैं इस अवसर पर दिनेश खरे , विजय सिगोते , सौरभ पथरौड़, दीपक नरवारे, सहित निम्नलिखित पदाधिकारी गण मौजूद रहे! बैठक की अन्त में नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष सोनू पवार जी, ने सभी का आभार व्यक्त किया*
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com