टाइम्स नाउ बुन्देलखण्डसामाजिक संगठन

*वर्चुअल सम्मान समारोह में 71 विभूतियों को किया गया सम्मानित*

मुख्य अतिथि डॉ पंकज श्रीवास्तव

दौसा। शिव शक्ति सेवा संस्थान, दौसा द्वारा वर्चुअल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 71 व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। ज्ञान-संदीप आदर्श साहित्यिक/सामाजिक प्रतिष्ठा सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया,गूगल मीट के माध्यम से,समारोह के मुख्य अतिथि रियल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.पंकज श्रीवास्तव,धरा धाम इंटरनेशनल फाउंडेशन के संस्थापक डॉ.सौरभ जी पांडे,जैन मुनि लोकेश जी महाराज रहे,जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि समाज में सेवा,समर्पण और सकारात्मक सोच के बिना प्रगति संभव नहीं है।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान पदाधिकारियों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया गया। संस्था के संस्थापक संदीप छीपा ने बताया कि इस सम्मान समारोह का उद्देश्य उन व्यक्तियों को प्रोत्साहित करना है,जो समाज में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के अनुभवों ने यह सिखाया कि सामाजिक सहयोग और सेवा भावना ही किसी भी संकट से पार पाने की सबसे बड़ी ताकत है।
मुख्य अतिथि डॉ.पंकज श्रीवास्तव जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज तकनीक ने दूरियों को कम कर दिया है,और वर्चुअल माध्यम से भी हम समाज की सेवा कर सकते हैं। उन्होंने सम्मानित व्यक्तित्वों को समाज के लिए प्रेरणा बताया और कहा कि इनकी सक्रिय भूमिका से नई पीढ़ी को सही दिशा मिलेगी।
सम्मानित किए गए लोगों में शिक्षा,स्वास्थ्य,कला,साहित्य, सामाजिक सेवा और पत्रकारिता जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तित्व शामिल रहे। संस्था के सचिव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिव शक्ति सेवा संस्थान आगे भी इसी प्रकार समाजोपयोगी गतिविधियों के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
इस वर्चुअल समारोह ने न केवल सम्मानित विभूतियों का उत्साह बढ़ाया,बल्कि समाज में सेवा और समर्पण की भावना को भी नई ऊर्जा प्रदान की।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button