उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डललितपुरशोक सभा

*मृत्यु भोज के स्थान पर श्रद्धांजलि सभा सम्पन*

ग्राम-चमरऊआ(राजघाट) ललितपुर में शिवराजसिंह लोधी के ज्येष्ठ पुत्र एवं घनश्याम दास शिक्षक, दयाराम सिंह, भागीरथ सिंह के बड़े भाई एवं देवेन्द्र सिंह, मजबूत सिंह के पूज्यनीय पिता स्व करन सिंह लोधी “चंचल” दाऊ के निधन पर परिवार जनों द्वारा मृत्यु भोज न करके श्रद्धांजलि शोक सभा करने का साहसिक निर्णय लिया गया और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित वक्ताओं ने स्व करन सिंह लोधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की और मृत्यभोज जैसी कुप्रथाओं को बंद करने पर जोर दिया गया और इन कुप्रथाओं पर अपव्यय होने वाले धन को शिक्षा और परिवारों के विकास पर खर्च करना चाहिए। मानव समाज में फैली अन्य कुरीतियां और पाखंडवाद को जड़ से खत्म करने पर भी संदेश दिया गया और वर्तमान समय में शराबबंदी होना चाहिए इस पर भी विशेष चर्चा की गई।
श्रद्धांजलि सभा में गन्धर्व सिंह लोधी, श्रीमति ज्योति सिंह लोधी,डॉ पूरन सिंह निरंजन, डॉ रवींद्रनाथ यादव पूर्व प्राचार्य,रतिराम पटेल, हरनारायण पटेल, घनश्याम राजा,लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, डॉ अरिमर्दन सिंह, प्रेमनारायण शिक्षक, डी पी वर्मा, इंजी चंद्रशेखर,वीरेंद्र सिंह वर्मा, बलराम सिंह लोधी जखौरा,दयाराम सिंह गोगला, सीताराम कुशवाहा,बरजोर सिंह, लाखन सिंह ठेकेदार भडरा, आर के सिंह,कीरत सिंह ,राजकुमार यादव परोंदा, हरीराम राजपूत एडवोकेट अध्यक्ष बार एसोशिएशन, हरदयाल सिंह लोधी एड,शशिकांत सिंह एडवोकेट, जगभान सिंह एड, भरत सिंह एड अध्यक्ष मड़ावरा तहसील,पहलवान सिंह,रतिराम राजपूत, रघुवीर सिंह शिक्षक,कल्यान सिंह शिक्षक,रामरक्षपाल सिंह शिक्षक,नंदराम सिंह शिक्षक, श्यामबिहारी शिक्षक,भरत सिंह,दीपक सिंह राजपूत, हरगोविंद सिंह, बहादुर सिंह मड़वारी,रूप सिंह नरवरिया,देव सिंह राजपूत, प्रताप सिंह शिक्षक,तुलसीदास राजपूत अवतार सिंह सीरोन,शिशुपाल सिंह, डॉ बालकिशन सिंह घिसौली, अशोक राजपूत धरमपुरा,रूप सिंह,इंद्रपाल यादव, अशोक राजपूत बम्होरी, धर्मेंद सिंह, शिवेंद्र सिंह, दशरथ सिंह, बालचन्द सिंह,देशराज सिंह, गनपत सिंह ,दयाराम सिंह , भागीरथ सिंह,रामकुमार सिंह,मनोहर,राजेंद्रप्रताप सिंह,साहिल,राजाबाबू, आदि लोगों ने उपस्थित रहकर अपनी अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन आधार सिंह यादव ने किया और अंत में घनश्याम दास शिक्षक ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button